ETV Bharat / bharat

क्या घरेलू असंतोष को रोकने के लिए सीमा विवाद को जन्म दे रहा चीन - चीन का पड़ोसी देशों से सीमा विवाद

चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने देश के भीतर उत्पन्न हो रहे खुले असंतोष का सामना कर रही है और यही कारण है कि वह अपने पड़ोसी देशों के साथ विवादों को जन्म देती है. ताकि चीन की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सका है. इसी क्रम में चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश में कुछ जहगों का नाम बदल दिया है. पढ़ें, चीन ने क्यों अपनाया विस्तारवादी नीति है...

चीनी राष्ट्रपति
चीनी राष्ट्रपति
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:11 PM IST

हैदराबाद : चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ हरसंभव तरीके से सीमा विवाद उत्पन्न के लिए कुख्यात है. चीनी सरकार द्वारा अपनी सीमा के बाहर स्थानों का एकतरफा नामकरण, शायद चीन की अपने पड़ोस में विवाद पैदा करने की सबसे पुरानी चालों में से एक है. विस्तारवादी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन में इस तरह के प्रयास तेज हो गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में, चीन ने दक्षिण चीन सागर में लगभग 80 समुद्री द्वीपों और चट्टानों का नाम बदल दिया है.

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 23 दिसंबर, 2020 को अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा किए गए नामकरण की जानकारी दी थी, जो 2017 में ही किया गया था. इसे 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रशासन की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में बताया जा रहा है.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने 18 अप्रैल, 2017 को बताया कि नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 'दक्षिण तिब्बत' में छह स्थानों के नामों बदलाव किया है. बता दें कि भारत के अरुणाचल प्रदेश को चीन 'दक्षिण तिब्बत' का हिस्सा बताता है और इस पर अपना दावा करता रहा है.

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के चीनी नामकरण की जानकारी दी है, लेकिन उसने इसका कोई संदर्भ नहीं दिया है. छह स्थानों में शामिल हैं- वोग्यानलिंग (Wo'gyainling), मिला री (Mila Ri), कोइदेंगार्बो री (Qoidengarbo Ri), माइनकुका (Mainquka), बिइमो ला (Biimo La) और नाम्कापुब री (Namkapub Ri).

मुख्य रूप से, तवांग जिले में छठे दलाई लामा के जन्मस्थान, उग्येन लिंग मठ को वोग्यानलिंग और चोटेन कार्पो री को कोइदेंगार्बो री के रूप में संदर्भित किया गया है.

वहीं, पश्चिम सियांग जिले के मेचुका को माइनकुका के रूप में, तवांग के पास स्थित बुम्ला को बिइमो ला के रूप में और अपर सुबनसिरी जिले के डापोरिजो को मिला री के रूप में बदला गया है. चीनी नाम नाम्कापुब री शायद नाम्का चू नदी के पास कुछ पहाड़ी क्षेत्र को दिया गया है.

इन स्थानों का नाम बदलने से न सिर्फ भारत के पूर्वोत्तर राज्य में, बल्कि तिब्बत पर भी चीन के झूठे दावे की स्वीकार्यता पर इसकी असुरक्षा का पता चलता है.

दलाई लामा द्वारा 2008 में अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रूप में मान्यता देना और 2009 तथा 2017 में उनकी अरुणाचल प्रदेश यात्राओं ने चीन की असुरक्षा को बढ़ा दिया है.

21 दिसंबर, 2020 को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम के बाद चीन की चिंता और बढ़ गई है.

चीन आशंकित है कि अमेरिकी तिब्बत नीति और समर्थन अधिनियम में तिब्बत, ताइवान, हांगकांग और शिनजियांग से संबंधित धाराएं चीन के खिलाफ जाएंगी. उनसे जातीय, धार्मिक और मानवाधिकारों के मुद्दे के रूप में चीन और 'दलाई गुट' के बीच संघर्ष के बारे में असहज महसूस किया है.

इसके अलावा, चीन ने नए नामकरण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बता कर, अपनी असुरक्षा की भावना को दुनिया के सामने ला दिया है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन गतिरोध के बीच इसे एक उपलब्धि के रूप में घोषित करना यह दर्शाता है कि चीन ऐसी गंदी चालों से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर करने के प्रयास जारी रखेगा.

पढ़ें- जिनपिंग का नया शिगूफा, 'युद्ध के लिए तैयार रहे पीएलए'

चीनी मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि स्थानों का नाम बदलने का उद्देश्य सीमा विवादों पर चीनी सरकार की स्थिति को मजबूत करना है. अगर चीन का सीमा मुद्दों पर एक या दो देशों के साथ विवाद होता, तो कोई उसके इस दृष्टिकोण को समझने की कोशिश कर सकता है.

मगर चीन के लगभग हर पड़ोसी देश के साथ सीमा विवाद हैं; चाहे वो रूस, मंगोलिया, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, भूटान, नेपाल या भारत हो. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन ने स्वायत्त राष्ट्रों की भूमि पर अनुचित दावा करते हुए इन विवादों को भड़काया है.

इसी तरह, इसने दक्षिण चीन सागर में जापान, फिलीपींस, वियतनाम, ताइवान, मलेशिया, इंडोनेशिया और अन्य देशों के साथ समुद्री विवादों को भी जन्म दिया है.

यह स्पष्ट है कि इस तरह के आधारहीन विवाद विस्तारवादी चीन को कोई जमीन नहीं देने वाले हैं. लेकिन, ऐसा लगता है कि पड़ोसी देशों के साथ विवाद पैदा करने से चीन को घरेलू मोर्चों पर बढ़ती खुली असहमति से उत्पन्न होने वाली असुरक्षा को संतुष्ट करने में मदद मिलती है, जिसमें आय बढ़ाने में विफलता, बढ़ती बेरोजगारी, नई पीढ़ी की अच्छी नौकरी की उम्मीद और अन्य सामाजिक आर्थिक मुद्दे शामिल हैं.

पड़ोसी देशों के साथ विवाद कभी भी तार्किक रूप से घरेलू असंतोष का समाधान नहीं करता है, बल्कि उन्हें दबाने के लिए क्रूर बल का उपयोग करता है.

चीन अब अपने देश में उत्पन्न होने वाले विवादों को हल करने के बजाय अपनी सीमाओं पर पड़ोसी देशों के साथ विवादों को जन्म देता है.

चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने देश के भीतर ही संघर्ष का सामना कर रही है और यही कारण है कि देश के बाहर विवादों को जन्म देती है.

हैदराबाद : चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ हरसंभव तरीके से सीमा विवाद उत्पन्न के लिए कुख्यात है. चीनी सरकार द्वारा अपनी सीमा के बाहर स्थानों का एकतरफा नामकरण, शायद चीन की अपने पड़ोस में विवाद पैदा करने की सबसे पुरानी चालों में से एक है. विस्तारवादी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन में इस तरह के प्रयास तेज हो गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में, चीन ने दक्षिण चीन सागर में लगभग 80 समुद्री द्वीपों और चट्टानों का नाम बदल दिया है.

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 23 दिसंबर, 2020 को अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा किए गए नामकरण की जानकारी दी थी, जो 2017 में ही किया गया था. इसे 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रशासन की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में बताया जा रहा है.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने 18 अप्रैल, 2017 को बताया कि नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 'दक्षिण तिब्बत' में छह स्थानों के नामों बदलाव किया है. बता दें कि भारत के अरुणाचल प्रदेश को चीन 'दक्षिण तिब्बत' का हिस्सा बताता है और इस पर अपना दावा करता रहा है.

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के चीनी नामकरण की जानकारी दी है, लेकिन उसने इसका कोई संदर्भ नहीं दिया है. छह स्थानों में शामिल हैं- वोग्यानलिंग (Wo'gyainling), मिला री (Mila Ri), कोइदेंगार्बो री (Qoidengarbo Ri), माइनकुका (Mainquka), बिइमो ला (Biimo La) और नाम्कापुब री (Namkapub Ri).

मुख्य रूप से, तवांग जिले में छठे दलाई लामा के जन्मस्थान, उग्येन लिंग मठ को वोग्यानलिंग और चोटेन कार्पो री को कोइदेंगार्बो री के रूप में संदर्भित किया गया है.

वहीं, पश्चिम सियांग जिले के मेचुका को माइनकुका के रूप में, तवांग के पास स्थित बुम्ला को बिइमो ला के रूप में और अपर सुबनसिरी जिले के डापोरिजो को मिला री के रूप में बदला गया है. चीनी नाम नाम्कापुब री शायद नाम्का चू नदी के पास कुछ पहाड़ी क्षेत्र को दिया गया है.

इन स्थानों का नाम बदलने से न सिर्फ भारत के पूर्वोत्तर राज्य में, बल्कि तिब्बत पर भी चीन के झूठे दावे की स्वीकार्यता पर इसकी असुरक्षा का पता चलता है.

दलाई लामा द्वारा 2008 में अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रूप में मान्यता देना और 2009 तथा 2017 में उनकी अरुणाचल प्रदेश यात्राओं ने चीन की असुरक्षा को बढ़ा दिया है.

21 दिसंबर, 2020 को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम के बाद चीन की चिंता और बढ़ गई है.

चीन आशंकित है कि अमेरिकी तिब्बत नीति और समर्थन अधिनियम में तिब्बत, ताइवान, हांगकांग और शिनजियांग से संबंधित धाराएं चीन के खिलाफ जाएंगी. उनसे जातीय, धार्मिक और मानवाधिकारों के मुद्दे के रूप में चीन और 'दलाई गुट' के बीच संघर्ष के बारे में असहज महसूस किया है.

इसके अलावा, चीन ने नए नामकरण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बता कर, अपनी असुरक्षा की भावना को दुनिया के सामने ला दिया है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन गतिरोध के बीच इसे एक उपलब्धि के रूप में घोषित करना यह दर्शाता है कि चीन ऐसी गंदी चालों से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर करने के प्रयास जारी रखेगा.

पढ़ें- जिनपिंग का नया शिगूफा, 'युद्ध के लिए तैयार रहे पीएलए'

चीनी मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि स्थानों का नाम बदलने का उद्देश्य सीमा विवादों पर चीनी सरकार की स्थिति को मजबूत करना है. अगर चीन का सीमा मुद्दों पर एक या दो देशों के साथ विवाद होता, तो कोई उसके इस दृष्टिकोण को समझने की कोशिश कर सकता है.

मगर चीन के लगभग हर पड़ोसी देश के साथ सीमा विवाद हैं; चाहे वो रूस, मंगोलिया, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, भूटान, नेपाल या भारत हो. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन ने स्वायत्त राष्ट्रों की भूमि पर अनुचित दावा करते हुए इन विवादों को भड़काया है.

इसी तरह, इसने दक्षिण चीन सागर में जापान, फिलीपींस, वियतनाम, ताइवान, मलेशिया, इंडोनेशिया और अन्य देशों के साथ समुद्री विवादों को भी जन्म दिया है.

यह स्पष्ट है कि इस तरह के आधारहीन विवाद विस्तारवादी चीन को कोई जमीन नहीं देने वाले हैं. लेकिन, ऐसा लगता है कि पड़ोसी देशों के साथ विवाद पैदा करने से चीन को घरेलू मोर्चों पर बढ़ती खुली असहमति से उत्पन्न होने वाली असुरक्षा को संतुष्ट करने में मदद मिलती है, जिसमें आय बढ़ाने में विफलता, बढ़ती बेरोजगारी, नई पीढ़ी की अच्छी नौकरी की उम्मीद और अन्य सामाजिक आर्थिक मुद्दे शामिल हैं.

पड़ोसी देशों के साथ विवाद कभी भी तार्किक रूप से घरेलू असंतोष का समाधान नहीं करता है, बल्कि उन्हें दबाने के लिए क्रूर बल का उपयोग करता है.

चीन अब अपने देश में उत्पन्न होने वाले विवादों को हल करने के बजाय अपनी सीमाओं पर पड़ोसी देशों के साथ विवादों को जन्म देता है.

चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने देश के भीतर ही संघर्ष का सामना कर रही है और यही कारण है कि देश के बाहर विवादों को जन्म देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.