ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:59 AM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

china-deployed-over-20-thousand-troops-along-lac-in-ladakh-india-and-china-discussions
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.
भारत-चीन सैन्य कमांडरों की बैठक में तनाव कम करने पर जोर

एलएसी पर तनाव कम करने के लिए मंगलवार को भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों ने त्वरित और चरणबद्ध तरीके से एलएसी पर तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. वैक्सीन बनाने का काम जारी है. इस बीच भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की अनुमति मिल गई है. देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा.

तूतीकोरिन केस : छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, एक उपनिरीक्षक गिरफ्तार

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के संतनकुलम में कथित पुलिस यातना से पिता-पुत्र की मौत मामले में सीबी-सीआईडी ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है.

भारत में प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू

मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) ने प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन बीएससी डिग्री कोर्स शुरू किया है. इस पाठ्यक्रम को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लांच किया.

दो जुलाई : अंतिम स्वतंत्र नवाब की हत्या, अंग्रेजी शासन की नींव पड़ी

बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या के साथ ही उनके शासन की समाप्ति को भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की नींव माना जाता है. प्लासी की लड़ाई में नवाब की सेना के सेनापति मीर जाफर ने धोखा किया और 23 जून, 1757 को बंगाल की सेना रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से हार गई.

गृह मंत्रालय ने नौ खालिस्तानी आतंकवादियों को आतंकी सूची में डाला

गृह मंत्रालय ने बुधवार को पंजाब में उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे नौ खालिस्तानी आतंकवादियों को आतंकी सूची में डाल दिया है. यह कार्रवाई संशोधित गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत की गई है.

वर्ष की दूसरी छमाही में भी आएगी कामकाजी घंटों में गिरावट : आईएलओ

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने श्रमिकों को लेकर चेतावनी जारी की है कि दुनियाभर में कोरोना महामारी की वजह से पहली छमाही में काम के घंटों में गिरावट आई है. इसके साथ ही महामारी की वजह से दूसरी छमाही में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा.

कोरोना पर नियंत्रण के बाद होगी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार : नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि देश में कोरोना पर नियंत्रण होने के बाद तेजी से अर्थव्यवस्था में सुधार होगी. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसका सीधा असर अर्थव्यस्था पर पड़ा है.

प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट का बंगला खाली करने का आदेश

सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कहा कि वह नई दिल्ली स्थित बंगला एक महीने के भीतर खाली कर दें क्योंकि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद वह आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं हैं.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.
भारत-चीन सैन्य कमांडरों की बैठक में तनाव कम करने पर जोर

एलएसी पर तनाव कम करने के लिए मंगलवार को भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों ने त्वरित और चरणबद्ध तरीके से एलएसी पर तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. वैक्सीन बनाने का काम जारी है. इस बीच भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की अनुमति मिल गई है. देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा.

तूतीकोरिन केस : छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, एक उपनिरीक्षक गिरफ्तार

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के संतनकुलम में कथित पुलिस यातना से पिता-पुत्र की मौत मामले में सीबी-सीआईडी ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है.

भारत में प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू

मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) ने प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन बीएससी डिग्री कोर्स शुरू किया है. इस पाठ्यक्रम को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लांच किया.

दो जुलाई : अंतिम स्वतंत्र नवाब की हत्या, अंग्रेजी शासन की नींव पड़ी

बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या के साथ ही उनके शासन की समाप्ति को भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की नींव माना जाता है. प्लासी की लड़ाई में नवाब की सेना के सेनापति मीर जाफर ने धोखा किया और 23 जून, 1757 को बंगाल की सेना रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से हार गई.

गृह मंत्रालय ने नौ खालिस्तानी आतंकवादियों को आतंकी सूची में डाला

गृह मंत्रालय ने बुधवार को पंजाब में उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे नौ खालिस्तानी आतंकवादियों को आतंकी सूची में डाल दिया है. यह कार्रवाई संशोधित गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत की गई है.

वर्ष की दूसरी छमाही में भी आएगी कामकाजी घंटों में गिरावट : आईएलओ

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने श्रमिकों को लेकर चेतावनी जारी की है कि दुनियाभर में कोरोना महामारी की वजह से पहली छमाही में काम के घंटों में गिरावट आई है. इसके साथ ही महामारी की वजह से दूसरी छमाही में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा.

कोरोना पर नियंत्रण के बाद होगी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार : नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि देश में कोरोना पर नियंत्रण होने के बाद तेजी से अर्थव्यवस्था में सुधार होगी. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसका सीधा असर अर्थव्यस्था पर पड़ा है.

प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट का बंगला खाली करने का आदेश

सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कहा कि वह नई दिल्ली स्थित बंगला एक महीने के भीतर खाली कर दें क्योंकि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद वह आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.