नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में राज्य भर में खेती बचाओ यात्रा नाम से ट्रैक्टर रैलियों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने पटियाला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है. उन्होंने सवाल किया फिर हमारे 20 जवान कैसे मारे गए? उन्हें किसने मारा.
राहुल ने दावा किया चीन समझता है कि नरेंद्र मोदी ने भारत को कमजोर बना दिया है और इसका फायदा उठाकर उसने हमारी 1,200 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने अंबानी और अडानी जैसे लोगों के ऋण को माफ कर दिया वहीं छोटे और मध्यम व्यवसायों को समाप्त कर दिया.
राहुल ने कहा मोदी जी अंबानी और अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं और आप लोगों को यह समझना होगा. उन्होंने कहा कि अंबानी और अडानी नहीं बल्कि छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय रोजगार पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि यह देश आने वाले समय में अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा क्योंकि मोदी ने रोजगार प्रदान करने वाली प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में किसानों को अगर मंडियों में किसी प्रकार की समस्या है तो वे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अंबानी और अडानी ने देश की कृषि प्रणाली पर कब्जा कर लिया तो लोगों को खाद्यानों का दोगुना-तीन गुना मूल्य चुकाना होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कल एक तरफ अंबानी होंगे और दूसरी तरफ अडानी. क्या आप उनसे लड़ सकते हैं. क्या आप उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सकते हैं. निश्चित रूप से नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि मंडी व्यवस्था ध्वस्त होने से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
पढ़ें : किसानों से बोले राहुल, पीएम ने चुनिंदा दोस्तों के लिए बनाईं नीतियां
राहुल ने एक अन्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एमएसपी और मंडी प्रणालियों को समाप्त करने की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने कहा एमएसपी, मंडियां और अनाज खरीद प्रणाली एक दीवार की तरह हैं. नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी के लिए इस दीवार को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा अंग्रेजों ने भारत पर किस प्रकार शासन किया? उन्होंने किसानों की कमर तोड़ दी. जिस दिन किसानों और मजदूरों की कमर टूट गई पूरा देश गुलाम बन जाएगा. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत, पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़, मंत्री बलबीर सिद्धू, विजय इंदर सिंगला, राणा गुरमीत सोढ़ी और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.