मसूरी: मशहूर लेखक पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉण्ड ने अपने 86वें जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों का धन्यवाद किया. हालांकि लाॅकडाउन के कारण अपने चाहने वालों के बीच जन्मदिन नहीं मना पाने पर वे दुखी भी हैं. लेकिन इस बार बॉण्ड के जन्मदिन को खास बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
रस्किन बॉण्ड ने बताया कि अपने प्रशंसकों के लिए उन्होंने किताब 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' लिखी है, जो अपने जन्मदिन के उपहार के तौर पर जारी की है. इस मौके पर रस्किन बॉण्ड ने सभी से बड़े-बुजुर्गों के साथ बहन-भाइयों का सम्मान करने और लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.
आज मशहूर लेखक और पद्म पुरस्कारों से सम्मानित रस्किन बॉण्ड अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. रस्किन बॉण्ड के करीबी और कैंब्रिज बुक डिपो के स्वामी सुनील अरोड़ा ने बताया कि रस्किन बॉण्ड द्वारा उनकी नई किताब 'मिरेकल एट हैप्पी मार्कट' का विमोचन लंढौर छावनी परिषद पर स्थित अपने घर की खिड़की पर आकर किया गया.
उन्होंने कहा कि रस्किन बॉण्ड के जन्मदिन को विशेष तरीके के आयोजित किया जायेगा. सोशल मीडिया के जरिये व्हाट्सएप, ई-मेल और फेसबुक आदि के द्वारा कई प्रतियोगिता आयोजन कराई जा रही हैं. इसमें रस्किन बॉण्ड के प्रशंसक बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं.
पढ़े: उत्तराखंड: लॉकडाउन 4.0 में बदले काफी नियम, अब कोई जिला RED ZONE नहीं
सुनील अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में निबंध कंपटीशन, स्टोरी टेलिंग और रस्किन बॉण्ड की किताबों को लेकर कई सवाल और कविताएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा रस्किन बॉण्ड के जन्मदिन को लेकर बच्चों द्वारा लिखे गए छोटे-छोटे नोट्स और जन्मदिन पर विशेष बधाई को लेकर प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रथम पांच प्रतिभागियों के नाम रस्किन बॉण्ड को भेजे जायेंगे. इनमें से विजेता और उपविजेता की घोषणा रस्किन बॉण्ड खुद करेंगे.