ETV Bharat / bharat

'हमारे विश्वविद्यालयों को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कब मिलेगी' - चिदंबरम का मोदी पर कटाक्ष

पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने मोदी से पूछा है कि देश के विश्वविद्यालयों को विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कब मिलेगी. जानें और क्या कुच बोले चिदंबरम...

पी. चिदंबरम
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों को दी गई 'आइंस्टीन चुनौती' पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कटाक्ष किया. उन्होंने मोदी से सवाल किया कि देश के विश्वविद्यालयों को विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कब मिलेगी.

बता दें, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने अपने परिवार के लोगों को उनकी तरफ से ट्वीट करने के लिए कहा है.'

चिदंबरम ने कहा, 'मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को आइंस्टीन चुनौती दी है.' अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर उक्ति थी, 'पुस्तकों या प्रेस में विचारों की स्वतंत्रता किसी भी व्यक्ति के लिए बेहतर एवं नैसर्गिक विकास के आधार हैं.'

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर पूछा, 'हमारे विश्वविद्यालय वास्तव में कब विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का केंद्र बनेंगे.' बता दें, प्रधानमंत्री ने एक अखबार में लिखे एक आलेख में आइंस्टीन चुनौती की पेशकश की थी.'

ये भी पढ़ें: तिहाड़ में 4 किलो घटा चिदंबरम का वजन, अब मिलेगा घर का खाना

उन्होंने लिखा था, 'गांधी को श्रद्धांजलि के तौर पर मैं आइंस्टीन चुनौती का प्रस्ताव देता हूं.' हम गांधी पर अल्बर्ट आइंस्टीन के मशहूर शब्दों को जानते हैं : 'आने वाली पीढ़ियों को शायद ही विश्वास होगा कि हाड़ मांस का बना ऐसा व्यक्ति कभी इस धरती पर आया था.'

मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसे उद्धृत करते हुए ट्वीट किया था, 'महात्मा गांधी का व्यक्तित्व' उनके विचारों की शक्ति' उनका वैश्विक प्रभाव' और आपके लिए विशिष्ट आइंस्टीन चुनौती.'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों को दी गई 'आइंस्टीन चुनौती' पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कटाक्ष किया. उन्होंने मोदी से सवाल किया कि देश के विश्वविद्यालयों को विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कब मिलेगी.

बता दें, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने अपने परिवार के लोगों को उनकी तरफ से ट्वीट करने के लिए कहा है.'

चिदंबरम ने कहा, 'मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को आइंस्टीन चुनौती दी है.' अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर उक्ति थी, 'पुस्तकों या प्रेस में विचारों की स्वतंत्रता किसी भी व्यक्ति के लिए बेहतर एवं नैसर्गिक विकास के आधार हैं.'

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर पूछा, 'हमारे विश्वविद्यालय वास्तव में कब विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का केंद्र बनेंगे.' बता दें, प्रधानमंत्री ने एक अखबार में लिखे एक आलेख में आइंस्टीन चुनौती की पेशकश की थी.'

ये भी पढ़ें: तिहाड़ में 4 किलो घटा चिदंबरम का वजन, अब मिलेगा घर का खाना

उन्होंने लिखा था, 'गांधी को श्रद्धांजलि के तौर पर मैं आइंस्टीन चुनौती का प्रस्ताव देता हूं.' हम गांधी पर अल्बर्ट आइंस्टीन के मशहूर शब्दों को जानते हैं : 'आने वाली पीढ़ियों को शायद ही विश्वास होगा कि हाड़ मांस का बना ऐसा व्यक्ति कभी इस धरती पर आया था.'

मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसे उद्धृत करते हुए ट्वीट किया था, 'महात्मा गांधी का व्यक्तित्व' उनके विचारों की शक्ति' उनका वैश्विक प्रभाव' और आपके लिए विशिष्ट आइंस्टीन चुनौती.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL27
CHIDAMBARAM-PM
When will our varsities get freedom of thought, expression:Chidambaram on PM's 'Einstein challenge'
         New Delhi, Oct 5 (PTI) Senior Congress leader P Chidambaram on Saturday took a swipe at Prime Minister Narendra Modi over his 'Einstein challenge' to students, asking when would the country's universities become havens of freedom of thought and expression.
          Chidambaram, who is lodged in Tihar Jail since his arrest by the CBI, has asked his family to put out a tweet on his behalf.
         "I am happy the prime minister has thrown the Einstein challenge to students. Albert Einstein's celebrated quote was 'Freedom of teaching and of opinion in book or press is the foundation for the sound and natural development of any people'," he said.
         "When will our universities truly become havens of freedom of thought and expression," he asked in a series of tweets.
          The prime minister, in an article written by him in 'New York Times' had proposed the Einstein challenge.
          "As a tribute to Gandhi, I propose what I call the Einstein Challenge. We know Albert Einstein's famous words on Gandhi: 'Generations to come will scarce believe that such a one as this ever in flesh and blood walked upon this earth'," he had written.
         "Mahatma Gandhi's personality. The power of his thoughts. His global impact. And, a special Einstein challenge for you all," Modi had tweeted on October 2 attaching his article on the occasion of Gandhi's 150th birth anniversary. PTI SKC
AAR
10051959
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.