ETV Bharat / bharat

चिदंबरम को आंत से जुड़ी गंभीर बीमारी, तुरंत विशेष उपचार की जरूरत : सूत्र - crohns disease

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम आंत से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें तुरंत विशेष उपचार की जरूरत है. उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. जानें पूरा मामला...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:34 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम क्रोन्स ( आंत में सूजन) बीमारी से पीड़ित हैं. सूत्रों के मुताबिक किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिदंबरम का तत्काल विशेष उपचार कराये जाने की जरूरत है.

दरअसल, कांग्रेस नेता आईएनएक्स धनशोधन मामले में फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.

सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मंगलवार को बताया कि चिदंबरम की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तत्काल भेजा जाना बेहतर होगा.

क्रोन्स बीमारी आंतों में सूजन से संबंधित समस्या है, जो मुंह से लेकर गुदा तक पेट एवं आंत संबंधी तंत्र के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है. इस बीमारी के लक्षणों में पेट में दर्द, दस्त (सूजन गंभीर होने पर खून भी आ सकता है), बुखार और वजन घटना शामिल है.

पढे़ं : केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया

चिदंबरम को सोमवार की सुबह राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया था और बाद में उन्हें एम्स भेजा गया था. उन्हें रात में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

कुछ दिन पहले, जब चिदंबरम की जमानत याचिका सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय में आई थी, उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत को सूचित किया था कि कांग्रेस नेता का तिहाड़ जेल में पांच किलोग्राम वजन घट गया है, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया था.
(पीटीआई इनपुट)

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम क्रोन्स ( आंत में सूजन) बीमारी से पीड़ित हैं. सूत्रों के मुताबिक किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिदंबरम का तत्काल विशेष उपचार कराये जाने की जरूरत है.

दरअसल, कांग्रेस नेता आईएनएक्स धनशोधन मामले में फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.

सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मंगलवार को बताया कि चिदंबरम की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तत्काल भेजा जाना बेहतर होगा.

क्रोन्स बीमारी आंतों में सूजन से संबंधित समस्या है, जो मुंह से लेकर गुदा तक पेट एवं आंत संबंधी तंत्र के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है. इस बीमारी के लक्षणों में पेट में दर्द, दस्त (सूजन गंभीर होने पर खून भी आ सकता है), बुखार और वजन घटना शामिल है.

पढे़ं : केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया

चिदंबरम को सोमवार की सुबह राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया था और बाद में उन्हें एम्स भेजा गया था. उन्हें रात में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

कुछ दिन पहले, जब चिदंबरम की जमानत याचिका सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय में आई थी, उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत को सूचित किया था कि कांग्रेस नेता का तिहाड़ जेल में पांच किलोग्राम वजन घट गया है, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया था.
(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES43
CHIDAMBARAM-ILLNESS
Chidambaram suffers from Crohn's disease, needs immediate specialised treatment: Sources
          New Delhi, Oct 29 (PTI) Senior Congress leader and former Union finance minister P Chidambaram, who is currently in the Enforcement Directorate custody in the INX Media money laundering case, has been suffering from the chronic Crohn's disease and needs immediate specialised treatment at a super speciality hospital, sources close to him said.
          Speaking on condition of anonymity, the sources told PTI here on Tuesday that it would be good if Chidambaram was immediately referred to some super speciality hospital for treatment, considering his poor health.
          Crohn's disease is a type of inflammatory bowel disease that may affect any segment of the gastrointestinal tract from the mouth to the anus. Symptoms often include abdominal pain, diarrhoea (which may be bloody if inflammation is severe), fever, and weight loss.
          Bowel obstruction may also occur as a complication of chronic inflammation. Diagnosis is based on a number of findings including biopsy and appearance of the bowel wall, medical imaging and description of the disease.
          On Monday, Chidambaram was brought to RML Hospital in the morning and later referred to AIIMS after he complained of stomach ache and illness. He was discharged in the night.
          A few days ago, when Chidambaram's bail petition came up for hearing in the Supreme Court, his lawyer Kapil Sibal informed the court that the Congress leader had lost five kg weight in Tihar Jail, where he had been lodged while in judicial custody.
          "Chidambaram has lost weight from 73 kg to 68 kg," Sibal had told the court then.
          The former minister, who was arrested by the CBI in the same case on August 21, had been in jail since September 6 this year and is now in ED custody. He has been kept at the ED headquarters in Khan Market.
          On October 24, Chidambaram requested a Delhi court to grant him two-day interim bail for getting treatment of his acute stomach pain in a hospital in Hyderabad. However, the court directed that he be taken to AIIMS immediately in case of any medical complication.
          The Congress leader was taken to the hospital several times on October 7, 23, 25 and 28. PTI JBL
SMN
10292031
NNNN
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.