नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई राज्यों ने इस कानून को लागू करने से मना करने की बात कही है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी इसका विरोध कर रही है.
शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करने को लेकर बहुत जल्द राज्य में कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी.
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पहले दोनों तय कर ले कि झूठ कौन बोलता है?
बघेल ने कहा कि देशभर में जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उसका कारण मोटा भाई और छोटा भाई है. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार में भी इस कानून को लेकर एक मत नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार देश के मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार ही नहीं है. पुलवामा हमले के दौरान इतना आरडीएक्स देश में कैसे आया, देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ती हुई बेरोजगारी पर खड़े हुए सवालों का भी कोई जवाब नहीं है. जब इन सभी बातों का जवाब सरकार नहीं दे पाती है तो वह हिंदुस्तान-पाकिस्तान या फिर हिंदू मुसलमान की बातें करने लगते हैं, जबकि पाकिस्तान को दो हिस्सों में कांग्रेस ने विभाजित किया है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मेयर के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी. इस मीटिंग में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट भी कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी.
पढ़ें : सीएए के विरोध में भाजपा के 80 मुस्लिम नेताओं ने प्राथमिकता सदस्यता छोड़ी
मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस और प्रदेश सरकार देश में एकता की मिसाल है. पिछले दिनों नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस आला कमान की पहली बैठक है.