नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने धर्मेंद्र प्रधान से अधिशेष धान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी. इसके साथ ही उन्होंने वन क्षेत्रों में केरोसीन तेल के कोटा में वृद्धि की भी मांग की.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के साथ बैठक के दौरान बघेल ने उल्लेख किया कि वर्ष 2018-19 में 80.38 लाख मीट्रिक टन धान छत्तीसगढ़ में खरीदा गया और वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. चावल के अधिक उत्पादन के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए एकत्र किए जाने वाले केंद्र और राज्य की जरूरत से ज्यादा मात्रा में चावल खरीदने पर छत्तीसगढ़ को मजबूर होना पड़ा. इसी कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 600000 मीट्रिक टन धान से एथेनॉल उत्पादन की अनुमति का अनुरोध किया है.
धर्मेंद्र प्रधान से बघेल ने बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी है. साथ ही केरोसिन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध भी किया है.
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने धर्मेंद्र प्रधान से अधिशेष धान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी. इसके साथ ही उन्होंने वन क्षेत्रों में केरोसीन तेल के कोटा में वृद्धि की भी मांग की.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के साथ बैठक के दौरान बघेल ने उल्लेख किया कि वर्ष 2018-19 में 80.38 लाख मीट्रिक टन धान छत्तीसगढ़ में खरीदा गया और वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. चावल के अधिक उत्पादन के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए एकत्र किए जाने वाले केंद्र और राज्य की जरूरत से ज्यादा मात्रा में चावल खरीदने पर छत्तीसगढ़ को मजबूर होना पड़ा. इसी कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 600000 मीट्रिक टन धान से एथेनॉल उत्पादन की अनुमति का अनुरोध किया है.