ETV Bharat / bharat

बंद की वजह से शिरडी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई : भुजबल - bhujbal on shirdi band

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि शिरडी में बंद के कारण साई बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. साथ ही उन्होंने साईंबाबा के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर छिड़े विवाद को शांति से निपटाने की अपील की है.

ETV BHARAT
छगन भुजबल
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:18 AM IST

शिरडी : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि शिरडी में बंद के कारण साई बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. उन्होंने साईंबाबा के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान किया.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा परभणी जिले के पाथरी को साईंबाबा का जन्म स्थान बताने के बयान के खिलाफ शिरडी बंद है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा, 'जब मैंने शिरडी में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि इसमें करीब 10,000 की कमी आई है. मुझे यह भी पता चला कि लोगों ने शिरडी के होटलों में बुकिंग रद्द कराई है.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस तरह का बंद और प्रदर्शन शिरडी के लिए ठीक नहीं है.

इससे पहले श्री साईंबाबा संस्थान न्याय के पूर्व सदस्य सचिन ताम्बे ने बताया कि शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को बंद की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई.

अहमदनगर जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि शिरडी के होटलों में जिन श्रद्धालुओं की पहले से बुकिंग है, उन्हें रहने दिया जा रहा है.

इस बीच, भुजबल ने पाथरी और शिरडी के लोगों से अपील की कि वे बातचीत के जरिये इस विवाद का समाधान करें.

पढ़ें- साईं के जन्मस्थान को लेकर उद्धव की घोषणा पर विवाद, शिरडी बंद

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा अपने जन्म स्थान को लेकर विवाद पसंद नहीं करते.'

भुजबल ने कहा कि साईंबाबा के भक्त शिरडी धाम देश के कोने-कोने और विदेश से पहुंचते हैं.

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा धर्म और जाति से ऊपर हैं. हालांकि, समाज में कई लोग हैं जो कहते हैं कि साईंबाबा भगवान नहीं है लेकिन यह उनके दर्जे को कम नहीं करता. साईंबाबा सभी जातियों और धर्मों के लोगों को एक साथ लाए. उनके नाम पर लड़ना ठीक नहीं है.'

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत करेंगे.

शिरडी : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि शिरडी में बंद के कारण साई बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. उन्होंने साईंबाबा के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान किया.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा परभणी जिले के पाथरी को साईंबाबा का जन्म स्थान बताने के बयान के खिलाफ शिरडी बंद है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा, 'जब मैंने शिरडी में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि इसमें करीब 10,000 की कमी आई है. मुझे यह भी पता चला कि लोगों ने शिरडी के होटलों में बुकिंग रद्द कराई है.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस तरह का बंद और प्रदर्शन शिरडी के लिए ठीक नहीं है.

इससे पहले श्री साईंबाबा संस्थान न्याय के पूर्व सदस्य सचिन ताम्बे ने बताया कि शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को बंद की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई.

अहमदनगर जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि शिरडी के होटलों में जिन श्रद्धालुओं की पहले से बुकिंग है, उन्हें रहने दिया जा रहा है.

इस बीच, भुजबल ने पाथरी और शिरडी के लोगों से अपील की कि वे बातचीत के जरिये इस विवाद का समाधान करें.

पढ़ें- साईं के जन्मस्थान को लेकर उद्धव की घोषणा पर विवाद, शिरडी बंद

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा अपने जन्म स्थान को लेकर विवाद पसंद नहीं करते.'

भुजबल ने कहा कि साईंबाबा के भक्त शिरडी धाम देश के कोने-कोने और विदेश से पहुंचते हैं.

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा धर्म और जाति से ऊपर हैं. हालांकि, समाज में कई लोग हैं जो कहते हैं कि साईंबाबा भगवान नहीं है लेकिन यह उनके दर्जे को कम नहीं करता. साईंबाबा सभी जातियों और धर्मों के लोगों को एक साथ लाए. उनके नाम पर लड़ना ठीक नहीं है.'

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत करेंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SHIRDI BOM21
MH-SHIRDI BANDH-LD CALL OFF
Shirdi bandh to be withdrawn from Sunday midnight
         (Eds: Adding details, quotes)
         Shirdi, Jan 19 (PTI) Residents of Shirdi in
Maharashtra will call off from Sunday midnight the day-long
bandh, observed in the temple town amid a row over the
birthplace of 19th century saint Saibaba.
         Leaders representing the Shirdi residents said that
the decision to call off the shutdown was taken at a 'gram
sabha' on Sunday evening in view of the meeting called by
Chief Minister Uddhav Thackeray in Mumbai on Monday to discuss
the issue.
         They, however, warned that if the meeting with the CM
fails to bring any satisfactory solution, an aggressive
protest will be launched.
         "The decision to end the bandh from Sunday midnight
was taken in the evening 'gram sabha' (meeting) of local
residents of Shirdi, representatives of the Shri Saibaba
Sansthan Trust (SSST)," Shiv Sena MP from Shirdi, Sadashiv
Lokhande, said.
         He said that besides him, representatives from Pathri
and Shirdi, BJP MLA Radhakrishna Vikhe Patil, CEO of SSST,
will attend the meeting called by the CM at 2 pm on Monday.
         The bandh, which began after Saturday midnight, was
observed to protest against Uddhav Thackeray's announcement of
grant of Rs 100 crore for development of facilities at "Sai
janmasthan" (birthplace) at Pathri in Parbhani district,
nearly 273 kms away from Shirdi in Ahmednagar district.
         Saibaba, a prominent spiritual figure of the 19th
century, is equally revered by Hindus and Muslims.
         Former trustee of the temple, Kailash Kote, said that
if the outcome of the CM's meeting is not satisfactory, then
the residents of Shirdi will protest aggressively.
         About 500 locals were present at the gram sabha, he
said.
         Another former trustee sachin Tambe Patilsaid that
the bandh will be called off after Sunday midnight.
         "Since the meeting is scheduled tomorrow at 2 pm, we
decided to call off the bandh. If the outcome is not
satisfactory for us, we will decide the future course of
action," he said.
         Apart from Shirdi, Sunday's bandh was also observed in
at least 25 villages around the temple town.
         On Sunday morning, a rally was taken out by devotees
of Saibaba and locals around the Shirdi temple.
         However, the Saibaba temple remained open throughout
the day with no report of devotees facing any inconvenience
even as shops and eateries downed their shutters and vehicles
remained off roads.
         The devotees were allowed to offer prayers at the
temple and residents of Shirdi provided food and water for the
devotees visiting the shrine, officials of the temple trust
and Ahmednagar district administration said.
         There are many beliefs about the actual birth place of
the mystique saint, who enjoys a massive following in India
and among Indians abroad.
         Residents of Pathri village often cite Saibaba's
biography 'Sri Saisachharitra' to claim that he was born in
their town. PTI CORR MR SPK NSK
NP
NP
01192233
NNNN
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.