कोल्लम: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईआईटी की छात्रा फातिमा लतीफ की मौत मामले में जांच शुरू कर दी है. चेन्नई की सीबीआई जांच टीम केरल के कोल्लम जिले में फातिमा के घर पहुंची और उसने फातिमा के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए.
सीबीआई टीम शुक्रवार सुबह 10 बजे फातिमा के घर पहुंची. सीबीआई टीम अगले कुछ दिनों के लिए कोल्लम में शिविर लगाने वाली है. आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ नौ नवंबर, 2019 को हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई थी.
पढ़ें- अवमानना मामले में कामरा और तनेजा को कारण बताओ नोटिस
प्रारंभिक जांच में फातिमा के मोबाइल फोन में प्रोफेसर के खिलाफ एक बयान मिला था. उसने सुदर्शन पद्मनाभन नाम के प्रोफेसर का नाम लिया था.
इसके बाद मौत को लेकर विरोध तेज होने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.