नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में गार्ड की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) का सार्वजनिक समारोह 13 अक्टूबर से फिर शुरू होगा. पूर्व में (रविवार को) यह प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के चलते स्थगित कर दिया गया था.
समारोह एक सैन्य परम्परा है, जिसमें राष्ट्रपति के गार्डों के समूह की अदला-बदली होती है. यह कार्यक्रम सप्ताहांत में होता है.
आधिकारिक बयान के अनुसार नयी समय सारिणी के तहत रविवार के दिन यह रस्मी समारोह 13 से 30 अक्टूबर के बीच शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच तथा एक नवम्बर से 14 मार्च, 2020 तक शाम चार बजकर दस मिनट से शाम पांच बजकर 10 मिनट तक होगा.
इसमें कहा गया कि गार्ड की अदला-बदली का सार्वजनिक प्रदर्शन 15 मार्च, 2020 से 30 अप्रैल, 2020 तक शाम पांच बजकर 10 मिनट से शाम छह बजकर 10 मिनट तक होगा.
बयान में कहा गया कि इस सार्वजनिक समारोह का आयोजन हर शनिवार को जारी रहेगा. 12 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक इसका आयोजन समय सुबह सात बजकर 40 मिनट से सुबह आठ बजकर 40 मिनट के बीच का होगा. वहीं, 15 नवम्बर से 14 मार्च 2020 तक यह पूर्वाह्न नौ बजकर 40 मिनट से पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट तक होगा.
पढ़ें - कांग्रेस को आत्मअवलोकन की जरूरत है, सुधार समय की मांग : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बयान में कहा गया कि समारोह देखने के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए द्वार संख्या 2 या 37 से प्रवेश मिलता है.
राष्ट्रपति अंगरक्षक (पीबीजी) की स्थापना 1773 में हुई थी. यह भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजीमेंट है.
यह रेजीमेंट राष्ट्रपति के लिए रस्मी दायित्वों को निभाती है। पीबीजी के कर्मी शानदार घुड़सवार, सक्षम टैंक कर्मी और पैरा ट्रूपर्स हैं.