नई दिल्ली/अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) की हार के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा.
बता दें, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक YSRCP 21 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि 131 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं TDP को 25 सीटें और जनसेना पार्टी को अब तक 5 सीटों पर बढ़त हासिल हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता उमारेड्डी वेंकटेश्वरलू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक शनिवार होगी, जिसमें जगनमोहन रेड्डी को नेता चुना जाएगा.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम कर्नाटक : BJP 23 सीटों पर जीती, 2 पर आगे
हैदराबाद से बुधवार को अमरावती पहुंचे जगन मोहन रेड्डी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. उन्होंने राज्यसभा सदस्य विजय साई रेड्डी को बधाई देने के लिए गले लगा लिया.
जगन मोहन रेड्डी के पैतृक कडपा जिले सहित राज्य के सभी 13 जिलों में वाईएसआरसीपी कार्यालयों में बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जा रहा है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम तमिलनाडु: DMK 22 सीटों पर आगे
इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटोंं में से 3 सीटों पर YSRCP ने कब्जा कर लिया है और 22 सीटों पर बढ़त बना ली है.
सुबह साढ़े दस बजे आंध्र प्रदेश विधानसभा की मतगणना में विभिन्न पार्टियों की स्थिति इस प्रकार है :
कुल सीट- 175
उपलब्ध रूझान- 130 सीटें
पार्टी
बढ़त जीत
वाईएसआर कांग्रेस- 108
तेदेपा- 21
जन सेना- 01