नई दिल्ली: 23 मई को आम चुनावों के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद तेज कर दी है. इसी सिलसिले में नायडू 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी और शरद पवार से दूसरी बार मिलने पहुंचे. राहुल से मुलाकात के बाद नायडू ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.
बता दें, सोनिया ने 23 मई को चुनावी नतीजे वाले दिन 21 दलों की मीटिंग बुलाई है.
नायडू की यूपीए अध्यक्ष सोनिया और 24 घंटे के भीतर राहुल और शरद पवार से मुलाकात के बाद साफ है कि विपक्ष इस बार वैकल्पिक सरकार बनाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है.
पढ़ें-मुलाकातों का सिलसिला शुरू, नायडू बने सूत्रधार
नायडू ने दावा किया है कि एनडीए को इस बार 200 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली हैं. विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आकर सरकार बना सकते हैं.
नायडू महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए सभी दलों को साथ लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इसलिए नायडू राहुल से दोबारा मिलने पहुंचे. हालांकि सभी विपक्षी दलों के बीच बैठक की तारीख तय नहीं हुई है.
पढ़ें-मोदी-शाह अब किसी भी के भी दर्शन कर लें, हार तय हैः शरद यादव
राहुल और शरद पवार से मुलाकात के बाद उन्होंने वामपंथी दल सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की. इससे पहले नायडू ने शनिवार को अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.