ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी रोकने के लिए जम्मू भेजी गई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:29 PM IST

जम्मू में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक उच्च शक्ति केंद्रीय टीम को रवाना किया. यह टीम समय पर डायग्नोसिस और फॉलोअप से संबंधित चुनौतियों का प्रबंधन करने में भी मार्गदर्शन करेगी.

कोरोना के बढ़ते मामले
कोरोना के बढ़ते मामले

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी रोकने में मदद करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम को जम्मू रवाना किया है.

टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह और पल्मोनरी क्रिटिकल केयर विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय हेडा शामिल हैं. जिला प्रशासन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने, निगरानी व ​​परीक्षण में यह टीम सहयोग करेगी.

केंद्रीय टीम समय पर डायग्नोसिस और फॉलोअप से संबंधित चुनौतियों का प्रबंधन करने में भी मार्गदर्शन करेगी.

केंद्र सरकार ने इससे पहले चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को श्रीनगर भेजा था. टीम ने कश्मीर घाटी के जिला कलेक्टरों के साथ कोविड प्रबंधन के लिए तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की थी.

वर्तमान केंद्रीय टीम जम्मू संभाग के जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी. अधिकारियों ने कहा कि टीम बख्शीनगर और गांधीनगर के अस्पतालों का दौरा भी करेगी.

आंकड़ों के अनुसार, जम्मू में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,428 है. इनमें से 3,196 रिकवर हो चुके हैं. जम्मू में कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जम्मू में कोरोना के 6115 सक्रिय मामले हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामलों की स्थिति और उछाल के आधार पर कुछ राज्यों में कई केंद्रीय टीमों की नियुक्ति की गई है.

बता दें कि केंद्रीय टीमों ने गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा किया है. केंद्रीय टीमों को बिहार, कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में तीन बार नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें

अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कई केंद्रीय टीमों को 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा गया है.

देश में शुक्रवार को 87,472 कोविड रोगी ठीक हुए हैं. कुल रिकवर मरीजों की संख्या 41,12,551 है. देश में रिकवरी के मामले अब सक्रिय मामलों से 4.04 गुना अधिक हैं.

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज की जा रही है. फिलहाल भारत में 10,17,754 सक्रिय मामले हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक कुल 84,372 लोगों की मौत हुई है.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी रोकने में मदद करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम को जम्मू रवाना किया है.

टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह और पल्मोनरी क्रिटिकल केयर विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय हेडा शामिल हैं. जिला प्रशासन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने, निगरानी व ​​परीक्षण में यह टीम सहयोग करेगी.

केंद्रीय टीम समय पर डायग्नोसिस और फॉलोअप से संबंधित चुनौतियों का प्रबंधन करने में भी मार्गदर्शन करेगी.

केंद्र सरकार ने इससे पहले चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को श्रीनगर भेजा था. टीम ने कश्मीर घाटी के जिला कलेक्टरों के साथ कोविड प्रबंधन के लिए तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की थी.

वर्तमान केंद्रीय टीम जम्मू संभाग के जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी. अधिकारियों ने कहा कि टीम बख्शीनगर और गांधीनगर के अस्पतालों का दौरा भी करेगी.

आंकड़ों के अनुसार, जम्मू में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,428 है. इनमें से 3,196 रिकवर हो चुके हैं. जम्मू में कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जम्मू में कोरोना के 6115 सक्रिय मामले हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामलों की स्थिति और उछाल के आधार पर कुछ राज्यों में कई केंद्रीय टीमों की नियुक्ति की गई है.

बता दें कि केंद्रीय टीमों ने गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा किया है. केंद्रीय टीमों को बिहार, कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में तीन बार नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें

अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कई केंद्रीय टीमों को 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा गया है.

देश में शुक्रवार को 87,472 कोविड रोगी ठीक हुए हैं. कुल रिकवर मरीजों की संख्या 41,12,551 है. देश में रिकवरी के मामले अब सक्रिय मामलों से 4.04 गुना अधिक हैं.

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज की जा रही है. फिलहाल भारत में 10,17,754 सक्रिय मामले हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक कुल 84,372 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.