मंगलूर : कर्नाटक के मंगलूर में काजू की खेती को खराब होने से बचाने के लिए कई कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है. केंद्र सरकार ने ऐसे 27 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
तटीय जिलों के काजू उत्पादन में कीटनाशक के छिड़काव को एंडो सेल्फन संकट के बाद से कम कर दिया गया है. हालांकि बड़ी चुनौती मिट्टी की घटती उर्वरता के कारण खराब उपज है. काजू उत्पादकों ने खतरनाक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
काजू उत्पादकों ने वैज्ञानिकों और सरकार से अनुकूल विकल्प सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
पढ़े-उत्तराखंड : सबसे ऊंचे धनिये का पौधा उगाकर किसान ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड