ETV Bharat / bharat

10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन से इनकार - bird flu in india

कोरोना वायरस के बाद अब देश में बर्ड फ्लू ने पैर पसार लिए हैं. इसके प्रकोप को देखते हुए केंद्र ने 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है.

bird flu
bird flu
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 10:16 AM IST

नई दिल्ली : देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों से इसका प्रसार रोकने के लिए सावधान रहने को कहा. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जलाशयों के आसपास, चिड़ियाघरों और मुर्गी पालन केंद्रों पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग के बीच जितना अधिक समन्वय होगा, उतनी ही तेजी से हम बर्ड फ्लू के नियंत्रित करने में सफल होंगे.

अधिकारियों ने कुक्कुट उत्पादों के उपभोक्ताओं का डर दूर करते हुए कहा कि अच्छी तरह से पके हुए चिकन और अच्छी तरह उबले एवं पकाए हुए अंडों का उपयोग करने से संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि वायरस उच्च तापमान में जीवित नहीं रह सकता.

पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा, 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है.

दस जनवरी तक सात राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी इस वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.

केंद्र ने पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए राज्यों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

उधर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसे में उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा है.

मत्स्य पालक चिंतित

दिल्ली

वहीं, दिल्ली सरकार ने संजय झील में बत्तखों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के बाहर से प्रसंस्कृत (प्रोसेस्ड) तथा पैक किया हुआ चिकन लाकर बेचने पर सोमवार को पाबंदी लगा दी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि अब तक केवल संजय झील की बत्तखों में ही बर्ड फ्लू संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं, चिंता की कोई बात नहीं है.

हरियाणा

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के चलते संक्रमित पक्षियों को मारने की कार्रवाई शुरू की गई है.

पंचकूला में जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार और पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है. अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले, इसको लेकर भी पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्ड को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है. लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम बर्ड किलिंग का काम कर रही हैं.

जांच कर रही टास्क फोर्स की टीम

36 रेपिड एक्शन टीम को क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को टेमीफ्लू दवाई देने और उनकी देखरेख कर रही है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू के डर के बीच अन्य राज्यों से आ रहे सभी पोल्ट्री (कुक्कुट से संबंधित) उत्पादों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है. दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. सिद्धार्थ पोल्ट्री और नेचर पोल्ट्री का किलिंग का काम पूरा हो चुका है और लगभग 20 हजार बर्ड को मारा गया है. उन्होंने बताया कि अब दोनों फार्मों की सफाई का काम चार टीमें करेंगी.

उत्तराखंड

उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में कई कौओं समेत करीब 200 पक्षी मृत मिले हैं. देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में 165 पक्षी मृत मिले हैं, जिनमें से अकेले भंडारी बाग क्षेत्र में 121 कौए मृत पाए गए हैं . वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून में मृत मिले पक्षियों में से 162 कौए, दो कबूतर और एक अन्य पक्षी है.

राजस्थान

राजस्थान में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत हो गई. राज्य के 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित है.

पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत होने से राज्य में अब तक पक्षियों के मौत का आंकडा 3321 पहुंच गया है.

26 दिसम्बर से सोमवार तक मृत 3321 पक्षियों में अधिकांश कौए (2551), मौर (189), कबूतर (190) और अन्य 391 पक्षी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बलिया जिलों में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ताजा घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में इस फ्लू की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बलिया से मिली खबर के मुताबिक सहतवार थाना क्षेत्र में रविवार रात पांच कौवे संदिग्ध परिस्थितियों में मरे पाए गए.

कानपुर चिड़ियाघर में मरे कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद लखनऊ प्राणी उद्यान प्रशासन ने अपने यहां पक्षियों के बाड़े को दर्शकों के लिए बंद कर दिया है और पक्षियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम को भी अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.

मुजफ्फरपुर में जहां बर्ड फ्लू की आशंका से मुर्गी पालक सहमे हुए हैं. वहीं जिले में बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. जिससे मत्स्य पालक चिंतित हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से जलाशयों में बड़ी संख्या में बीमारी से मछलियों की मौत हो रही है. जिससे कुढ़नी प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित है. जहां सबसे अधिक मछलियों की मौत हुई है.

पढ़ें :- बर्ड फ्लू की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना उप्र, कानपुर चिड़ियाघर हुआ बंद

महाराष्ट्र

वहीं, महाराष्ट्र के परभणी, मुम्बई, बीड़ और दापोली में विभिन्न पक्षियों की मौत भोपाल की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के आधार पर एविएन इंफ्लूएंजा से होने की पुष्टि हुई है.

सुबह में परभनी के जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया था कि मुरुम्बा गांव के पॉल्ट्री फार्म में पिछले कुछ दिनों में करीब 900 मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण होने की पुष्टि हुई है तथा जिला प्रशासन ने गांव में करीब 8,000 पक्षियों को मारने का फैसला किया है.

मध्य प्रदेश

भोपाल के आईसीएआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सेक्युरिटी एनीमल डिजीज के अनुसार मुम्बई में दो कौवे बर्ड फ्लू से मर गये. उसकी रिपोर्ट के अनुसार ठाणे के तीन बगुले और एक तोता एच5एन1 एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित थे.

भोपाल के इसी संस्थान के मुताबिक इसके अलावा, परभणी के एक मुर्गे और दो बगुले तथा बीड़ एवं दापोली के कौवे एच5एन1 एंवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित थे.

गुजरात

गुजरात के सूरत और वडोदरा जिलों में भी मृत कौओं के नमूनों की जांच में उनके एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है.

वडोदरा पशुधन विभाग के उप निदेशक प्रकाश दारजी ने कहा कि इसके अलावा वडोदरा के सालवी तालुका के वसंतपुरा गांव से पांच कौओं के नमूने एकत्रित किये गए थे, जिनमें से तीन कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वसंतपुरा गांव में छह जनवरी को 25 कौए मृत मिले थे.

नई दिल्ली : देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों से इसका प्रसार रोकने के लिए सावधान रहने को कहा. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जलाशयों के आसपास, चिड़ियाघरों और मुर्गी पालन केंद्रों पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग के बीच जितना अधिक समन्वय होगा, उतनी ही तेजी से हम बर्ड फ्लू के नियंत्रित करने में सफल होंगे.

अधिकारियों ने कुक्कुट उत्पादों के उपभोक्ताओं का डर दूर करते हुए कहा कि अच्छी तरह से पके हुए चिकन और अच्छी तरह उबले एवं पकाए हुए अंडों का उपयोग करने से संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि वायरस उच्च तापमान में जीवित नहीं रह सकता.

पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा, 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है.

दस जनवरी तक सात राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी इस वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.

केंद्र ने पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए राज्यों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

उधर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसे में उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा है.

मत्स्य पालक चिंतित

दिल्ली

वहीं, दिल्ली सरकार ने संजय झील में बत्तखों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के बाहर से प्रसंस्कृत (प्रोसेस्ड) तथा पैक किया हुआ चिकन लाकर बेचने पर सोमवार को पाबंदी लगा दी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि अब तक केवल संजय झील की बत्तखों में ही बर्ड फ्लू संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं, चिंता की कोई बात नहीं है.

हरियाणा

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के चलते संक्रमित पक्षियों को मारने की कार्रवाई शुरू की गई है.

पंचकूला में जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार और पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है. अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले, इसको लेकर भी पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्ड को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है. लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम बर्ड किलिंग का काम कर रही हैं.

जांच कर रही टास्क फोर्स की टीम

36 रेपिड एक्शन टीम को क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को टेमीफ्लू दवाई देने और उनकी देखरेख कर रही है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू के डर के बीच अन्य राज्यों से आ रहे सभी पोल्ट्री (कुक्कुट से संबंधित) उत्पादों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है. दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. सिद्धार्थ पोल्ट्री और नेचर पोल्ट्री का किलिंग का काम पूरा हो चुका है और लगभग 20 हजार बर्ड को मारा गया है. उन्होंने बताया कि अब दोनों फार्मों की सफाई का काम चार टीमें करेंगी.

उत्तराखंड

उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में कई कौओं समेत करीब 200 पक्षी मृत मिले हैं. देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में 165 पक्षी मृत मिले हैं, जिनमें से अकेले भंडारी बाग क्षेत्र में 121 कौए मृत पाए गए हैं . वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून में मृत मिले पक्षियों में से 162 कौए, दो कबूतर और एक अन्य पक्षी है.

राजस्थान

राजस्थान में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत हो गई. राज्य के 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित है.

पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत होने से राज्य में अब तक पक्षियों के मौत का आंकडा 3321 पहुंच गया है.

26 दिसम्बर से सोमवार तक मृत 3321 पक्षियों में अधिकांश कौए (2551), मौर (189), कबूतर (190) और अन्य 391 पक्षी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बलिया जिलों में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ताजा घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में इस फ्लू की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बलिया से मिली खबर के मुताबिक सहतवार थाना क्षेत्र में रविवार रात पांच कौवे संदिग्ध परिस्थितियों में मरे पाए गए.

कानपुर चिड़ियाघर में मरे कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद लखनऊ प्राणी उद्यान प्रशासन ने अपने यहां पक्षियों के बाड़े को दर्शकों के लिए बंद कर दिया है और पक्षियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम को भी अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.

मुजफ्फरपुर में जहां बर्ड फ्लू की आशंका से मुर्गी पालक सहमे हुए हैं. वहीं जिले में बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. जिससे मत्स्य पालक चिंतित हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से जलाशयों में बड़ी संख्या में बीमारी से मछलियों की मौत हो रही है. जिससे कुढ़नी प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित है. जहां सबसे अधिक मछलियों की मौत हुई है.

पढ़ें :- बर्ड फ्लू की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना उप्र, कानपुर चिड़ियाघर हुआ बंद

महाराष्ट्र

वहीं, महाराष्ट्र के परभणी, मुम्बई, बीड़ और दापोली में विभिन्न पक्षियों की मौत भोपाल की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के आधार पर एविएन इंफ्लूएंजा से होने की पुष्टि हुई है.

सुबह में परभनी के जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया था कि मुरुम्बा गांव के पॉल्ट्री फार्म में पिछले कुछ दिनों में करीब 900 मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण होने की पुष्टि हुई है तथा जिला प्रशासन ने गांव में करीब 8,000 पक्षियों को मारने का फैसला किया है.

मध्य प्रदेश

भोपाल के आईसीएआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सेक्युरिटी एनीमल डिजीज के अनुसार मुम्बई में दो कौवे बर्ड फ्लू से मर गये. उसकी रिपोर्ट के अनुसार ठाणे के तीन बगुले और एक तोता एच5एन1 एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित थे.

भोपाल के इसी संस्थान के मुताबिक इसके अलावा, परभणी के एक मुर्गे और दो बगुले तथा बीड़ एवं दापोली के कौवे एच5एन1 एंवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित थे.

गुजरात

गुजरात के सूरत और वडोदरा जिलों में भी मृत कौओं के नमूनों की जांच में उनके एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है.

वडोदरा पशुधन विभाग के उप निदेशक प्रकाश दारजी ने कहा कि इसके अलावा वडोदरा के सालवी तालुका के वसंतपुरा गांव से पांच कौओं के नमूने एकत्रित किये गए थे, जिनमें से तीन कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वसंतपुरा गांव में छह जनवरी को 25 कौए मृत मिले थे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.