नई दिल्ली: केंद्र की अंतरमंत्रालयी एक टीम ने चक्रवात फानी के कारण ओडिशा के तटवर्ती जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया है. तीन मई को आए इस चक्रवात से पुरी और खुर्दा जिले के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और खाना, पानी,और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस चक्रवाती तूफान की वजह से पांच लाख से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है और 1.65 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान के कारण 64 लोगों की जान गई है.
पढ़ें- DRDO ने ओडिशा में ABHYAS का सफल परीक्षण किया
नुकसान का जायजा लेने पहुंची 11 सदस्यों वाली टीम नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय में अवर सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं. टीम दो हिस्सों में बंटकर पुरी जिले के ब्रह्मागिरी, कनास और अन्य इलाकों में और खुर्दा के कुछ हिस्सों में लोगों से मुलाकात करेगी.