पटना: बिहार में कोरोना के प्रकोप का जयाजा लेने के लिए केंद्र की टीम बिहार पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसको लेकर राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हर रोज 20 हजार सैंपल की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर कोविड-19 के रोकथाम के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की पैनी नजर बिहार के स्थिति पर है.
बिहार में कोरोना वायरस के बेकाबू होते हालात के मद्देनजर केंद्र और बिहार सरकार ने चिंता जताई है. ये केंद्रीय टीम बिहार के सभी कोविड-19 अस्पतालों का जायजा लेगी. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और डॉक्टरों से भी बातचीत करेगी. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टीम गया का भी दौरा करेगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक उच्चस्तरीय टीम का गठन
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक उच्चस्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है. यह टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची. इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ.एस के सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल शामिल हैं.
बिहार में टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर
चौबे ने कहा कि अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई है, जिसमें बिंदुवार टेस्टिंग, कंटेंटमेंट जोन एवं हॉटस्पॉट जिलों पर चर्चा की गई. बिहार में टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र द्वारा हर संभव मदद बिहार को उपलब्ध कराई जा रही है. बिहार सरकार काफी गंभीर है और महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
'मौजूदा समय में डरें नहीं, दिशानिर्देश का पालन करें'
उन्होंने कहा, 'बिहार के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मौजूदा समय में डरें नहीं, बल्कि धैर्य, संयम और केंद्र एवं राज्य सरकार का जो दिशानिर्देश है, उसका पालन करें. कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में सावधानी एवं सतर्कता महत्वपूर्ण हथियार है. हर हाल में सावधानी बरतें, प्रशासन का सहयोग करें, जागरूक रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.'
कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है. राज्य में फिलहाल 8,129 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना से 24 घंटे के अंदर 30 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है.