हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की वजह से मुस्लिम भाई-बहनों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
किशन रेड्डी ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं सभी मुस्लिम भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि मैं आपके साथ खड़ा हूं. जो भी लोग सोशल मीडिया पर डरा रहे हैं, उन सबसे डरने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी और मैं आपके साथ खड़े हैं.'
पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री की सलाह, 'ट्यूशन क्यों नहीं ले लेते राहुल गांधी'
इसके साथ ही रेड्डी ने यह भी कहा, 'NRC की वजह से एक भी भारतीय बाहर नहीं जाएगा. यह मैं आपसे वादा करता हूं.'
इससे पहले सीएए को लेकर फैलाई जा रहीं भ्रांतियों के बीच विभिन्न धर्मो के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के साथ एकजुटता जताई. रेड्डी से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सरकार की नीतियों में भरोसा जताया और कहा कि सीएए विदेशी शरणार्थियों से जुड़ा मामला है और किसी भी भारतीय को, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, वर्ण अथवा नस्ल का हो, इससे डरने की आवश्यकता नहीं है.
प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि इस कानून का आधार मानवीयता है, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण तीन देशों से पलायन कर अपने दुख को कम करने और सुरक्षा के लिए भारत आए शरणार्थियों के लिए है.