ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्र सरकार खोलेगी तीन नए मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में दो और लद्दाख में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर काम कर रहा है. सरकारी सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि ये तीन मेडिकल कॉलेज उन 64 मेडिकल कॉलेजों में एक हैं, जो पूरे भारत में स्थापित किए जाएंगे. जानें विस्तार से...

etv bharat
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सरकार की योजना के तहत केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर में दो और लद्दाख में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर काम कर रहा है.

सरकारी सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि ये तीन मेडिकल कॉलेज उन 64 मेडिकल कॉलेजों में हैं, जो पूरे भारत में स्थापित किए जाएंगे.

दरअसल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी साझा की थी कि देश के भिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का संचालन हो रहा है.

सूत्रों ने कहा, 'सरकार ने हाल ही में 75 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है. 64 मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव मिला था.'

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है:-

1. जम्मू और कश्मीर : 2 मेडिकल कॉलेज
2. लद्दाख : 1 मेडिकल कॉलेज
3. राजस्थान : 16 मेडिकल कॉलेज
4. उत्तर प्रदेश : 14 मेडिकल कॉलेज
5. तमिलनाडु : 9 मेडिकल कॉलेज
6. कर्नाटक : 4 मेडिकल कॉलेज
7. मध्य प्रदेश : 11 मेडिकल कॉलेज
8. पंजाब : 1 मेडिकल कॉलेज
9. गुजरात : 3 मेडिकल कॉलेज
10. छत्तीसगढ़ : 3 मेडिकल कॉलेज

इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति कोविंद की राज्यों से अपील - आयुष्मान भारत कार्यक्रम यथाशीघ्र लागू करें

इस योजना के पहले चरण में सरकार ने 7507.70 करोड़ रुपये की लागत से 58 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने कहा कि 42 मेडिकल कॉलेज अब तक कार्यात्मक हो गए हैं.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार राज्यों को साझा निधि वितरण के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90:10 और अन्य राज्यों के लिए 60:40 के अनुपात से धनराशि दे रही है.

गौरतलब है कि इस योजना के दूसरे चरण के तहत सरकार ने 2254.59 करोड़ की लागत के साथ 22 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को मजबूत करने के लिए ऐसी पहल की है,

दरअसल स्वास्थ्य के और क्षेत्र है, जिसमें केंद्र सरकार अधिक ध्यान दे रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार को इस योजना में सहयोग कर रहा है और केंद्र की इस पहल की सराहना भी की है.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सरकार की योजना के तहत केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर में दो और लद्दाख में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर काम कर रहा है.

सरकारी सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि ये तीन मेडिकल कॉलेज उन 64 मेडिकल कॉलेजों में हैं, जो पूरे भारत में स्थापित किए जाएंगे.

दरअसल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी साझा की थी कि देश के भिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का संचालन हो रहा है.

सूत्रों ने कहा, 'सरकार ने हाल ही में 75 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है. 64 मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव मिला था.'

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है:-

1. जम्मू और कश्मीर : 2 मेडिकल कॉलेज
2. लद्दाख : 1 मेडिकल कॉलेज
3. राजस्थान : 16 मेडिकल कॉलेज
4. उत्तर प्रदेश : 14 मेडिकल कॉलेज
5. तमिलनाडु : 9 मेडिकल कॉलेज
6. कर्नाटक : 4 मेडिकल कॉलेज
7. मध्य प्रदेश : 11 मेडिकल कॉलेज
8. पंजाब : 1 मेडिकल कॉलेज
9. गुजरात : 3 मेडिकल कॉलेज
10. छत्तीसगढ़ : 3 मेडिकल कॉलेज

इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति कोविंद की राज्यों से अपील - आयुष्मान भारत कार्यक्रम यथाशीघ्र लागू करें

इस योजना के पहले चरण में सरकार ने 7507.70 करोड़ रुपये की लागत से 58 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने कहा कि 42 मेडिकल कॉलेज अब तक कार्यात्मक हो गए हैं.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार राज्यों को साझा निधि वितरण के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90:10 और अन्य राज्यों के लिए 60:40 के अनुपात से धनराशि दे रही है.

गौरतलब है कि इस योजना के दूसरे चरण के तहत सरकार ने 2254.59 करोड़ की लागत के साथ 22 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को मजबूत करने के लिए ऐसी पहल की है,

दरअसल स्वास्थ्य के और क्षेत्र है, जिसमें केंद्र सरकार अधिक ध्यान दे रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार को इस योजना में सहयोग कर रहा है और केंद्र की इस पहल की सराहना भी की है.

Intro:New Delhi: The Union Health Ministry is working on the proposal for setting up two medical colleges in Jammu & Kashmir and one in Ladakh under the centrally sponsored scheme.


Body:Sources in the Governmnet told ETV Bharat that these three medical colleges are amongst 64 medical colleges that will be set up across India.

The Ministry of Health and Family Welfare administers a centrally sponsored scheme for establishment of medical colleges attached with the existing district as well as referral hospitals.

"The government has recently given approval for setting up 75 more new medical colleges. As on date, proposal of 64 medical colleges have been received," sources said.

(GFX In

1. J&K: 2 medical college.
2. Ladakh: 1 medical college
3. Rajasthan: 16 medical college
4. Uttar Pradesh: 14 medical college
5. Tamil Nadu: 9 medical college
6. Karnataka: 4 medical college
7. Madhya Pradesh: 11 medical college
8. Punjab: 1 medical college
9. Gujarat: 3 medical college
10. Chhattisgarh: 3 medical college

GFX Out)

In phase 1 of the scheme, government has earlier approved setting up of 58 medical colleges at a costs of Rs 7507.70 crore. Officials said that 42 medical colleges have become functional till date.

The centre state fund sharing ration under this scheme is 90:10 for northeastern states and 60:40 for other states.

Significantly, under phase 2 of the scheme, the government has earlier approved setting up of 22 medical colleges with a costs of Rs 2254.59 crore.


Conclusion:"The initiative was taken to strengthen the healthcare scenario in India," a senior health ministry official said.

In fact, health is another sector the incumbent government at the centre is giving much more attention.

A recent strategy document on World Health Organisation's country cooperation strategy for India 2019-23 also applauded centre's initiatives in dealing with the health sector.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.