ETV Bharat / bharat

अयोध्या : केंद्र ने उप्र सरकार को जारी किए सुरक्षा संबंधी निर्देश

जैसे-जैसे अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक निर्णय की घड़ी नजदीक आ रही है. आतंकी खतरे के बारे में भी खुफिया सूचनाएं मिल रही है. इस देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद है. कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार ने यूपी सरकार को कई निर्देश जारी किए हैं.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 10:34 PM IST

अयोध्या फैसला

नई दिल्ली : अगले हफ्ते अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद की जा रही है. जाहिर है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को अयोध्या में सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया है.

दरअसल कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अयोध्या को किसी किले की तरह बदल दिया जाएगा. आतंकी खतरे के बारे में खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए मंत्रालय ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के आदेश पर पिछले सप्ताह जारी एक परिपत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को सचेत किया है. प्रदेश सरकार को पुलिस बल की अधिकतम तैनाती का निर्देश दिया गया है. वहीं सोशल साइट्स पर कोई अफवाह न फैले, इसलिए इन पर भी नजर रखने के आदेश हैं.

एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि अयोध्या में एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) को भी संचालित करने को कहा गया है.

ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं. इसलिए परिपत्र में उप्र सरकार को राज्य में अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने और विशिष्ट स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं.

सय्यद एहतेशाम हसनैन ने ईटीवी भारत से की बातचीत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद या पहले अपनाए जाने वाले व्यवहार के बारे में पूछे जाने पर हसनैन ने कहा कि अगर आप वाकई में धर्म में विश्वास रखते हैं तो अपना व्यक्तित्व अच्छा बनाए रखें. उन्होंने मस्जिद को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए.

सय्यद एहतेशाम हसनैन ने ईटीवी भारत से की बातचीत

ये भी पढ़ें- मौलाना मदनी आज RSS प्रमुख भागवत से मुलाकात करेंगे

आधा दर्जन आतंकी हमला करने के फिराक में
सूत्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह और अन्य विभागों को अंतिम समय में होने वाली गड़बड़ियों से बचने के लिए परिपत्र भेजे गए हैं.

खुफिया सूचनाओं के माध्यम से यह पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े करीब आधा दर्जन आतंकी अपने पाकिस्तानी संचालकों के इशारे पर राज्य में आतंकी हमले करने के लिए नेपाल की सीमा से होकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं.

खुफिया जानकारी में चेतावनी दी गई है कि आतंकवादी अयोध्या और आसपास के शहरों में छिपे हो सकते हैं. उनमें से कुछ की पहचान कथित तौर पर मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद शाहबाज, निसार अहमद और मोहम्मद कौमी चौधरी के रूप में हुई है.

खुफिया जानकारी में कहा गया है कि आतंकवादी अयोध्या में हिंदू पुरुषों के रूप में प्रवेश कर सकते हैं.

हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने की ईटीवी भारत से बातचीत
श्रीराम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आने वाला है. ऐसे में लोगों में सामाजिक सद्भाव बनाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम, दोनों तरफ के पक्षकार लोगों को एक दूसरे की बात समझने के लिए कह रहे हैं. इन पक्षकारों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को एक दूसरे की भावनाएं समझने का संदेश दिया.

जानें मामले को लेकर क्या है हिंदू पुजारी और मुस्लिम पक्षकार के मत, देखें वीडियो...

इकबाल अंसारी और रामलला के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने सड़क पर उतर पर श्रद्धालुओं से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करेंगे सम्मान : जमायत ए इस्लामी हिन्द

अयोध्या में खास सुरक्षा
अयोध्या सुरक्षा को लेकर हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है. खासकर विवादित स्थल के आसपास काफी सुरक्षा रहती है.

राज्य के पुलिस महकमे ने विश्वास जताया है कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाएगा, उस दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और ड्रोन सहित आतंकवाद निरोधक दस्ते, विशेष पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.

अधिकारी के अनुसार, आरएएफ कंपनियों के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की लगभग 50 कंपनियां तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पीएसी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लगभग 10 कंपनियां स्थायी रूप से विवादित जगह पर साल भर के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी.

अधिकारी ने कहा कि एक दर्जन से अधिक पुलिस अधीक्षक, 30 उप-अधीक्षक और अन्य निचले रैंक के अधिकारियों को अयोध्या की सुरक्षा में लगाया जाएगा जिन्हें कुल आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.

नई दिल्ली : अगले हफ्ते अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद की जा रही है. जाहिर है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को अयोध्या में सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया है.

दरअसल कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अयोध्या को किसी किले की तरह बदल दिया जाएगा. आतंकी खतरे के बारे में खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए मंत्रालय ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के आदेश पर पिछले सप्ताह जारी एक परिपत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को सचेत किया है. प्रदेश सरकार को पुलिस बल की अधिकतम तैनाती का निर्देश दिया गया है. वहीं सोशल साइट्स पर कोई अफवाह न फैले, इसलिए इन पर भी नजर रखने के आदेश हैं.

एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि अयोध्या में एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) को भी संचालित करने को कहा गया है.

ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं. इसलिए परिपत्र में उप्र सरकार को राज्य में अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने और विशिष्ट स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं.

सय्यद एहतेशाम हसनैन ने ईटीवी भारत से की बातचीत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद या पहले अपनाए जाने वाले व्यवहार के बारे में पूछे जाने पर हसनैन ने कहा कि अगर आप वाकई में धर्म में विश्वास रखते हैं तो अपना व्यक्तित्व अच्छा बनाए रखें. उन्होंने मस्जिद को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए.

सय्यद एहतेशाम हसनैन ने ईटीवी भारत से की बातचीत

ये भी पढ़ें- मौलाना मदनी आज RSS प्रमुख भागवत से मुलाकात करेंगे

आधा दर्जन आतंकी हमला करने के फिराक में
सूत्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह और अन्य विभागों को अंतिम समय में होने वाली गड़बड़ियों से बचने के लिए परिपत्र भेजे गए हैं.

खुफिया सूचनाओं के माध्यम से यह पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े करीब आधा दर्जन आतंकी अपने पाकिस्तानी संचालकों के इशारे पर राज्य में आतंकी हमले करने के लिए नेपाल की सीमा से होकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं.

खुफिया जानकारी में चेतावनी दी गई है कि आतंकवादी अयोध्या और आसपास के शहरों में छिपे हो सकते हैं. उनमें से कुछ की पहचान कथित तौर पर मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद शाहबाज, निसार अहमद और मोहम्मद कौमी चौधरी के रूप में हुई है.

खुफिया जानकारी में कहा गया है कि आतंकवादी अयोध्या में हिंदू पुरुषों के रूप में प्रवेश कर सकते हैं.

हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने की ईटीवी भारत से बातचीत
श्रीराम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आने वाला है. ऐसे में लोगों में सामाजिक सद्भाव बनाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम, दोनों तरफ के पक्षकार लोगों को एक दूसरे की बात समझने के लिए कह रहे हैं. इन पक्षकारों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को एक दूसरे की भावनाएं समझने का संदेश दिया.

जानें मामले को लेकर क्या है हिंदू पुजारी और मुस्लिम पक्षकार के मत, देखें वीडियो...

इकबाल अंसारी और रामलला के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने सड़क पर उतर पर श्रद्धालुओं से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करेंगे सम्मान : जमायत ए इस्लामी हिन्द

अयोध्या में खास सुरक्षा
अयोध्या सुरक्षा को लेकर हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है. खासकर विवादित स्थल के आसपास काफी सुरक्षा रहती है.

राज्य के पुलिस महकमे ने विश्वास जताया है कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाएगा, उस दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और ड्रोन सहित आतंकवाद निरोधक दस्ते, विशेष पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.

अधिकारी के अनुसार, आरएएफ कंपनियों के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की लगभग 50 कंपनियां तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पीएसी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लगभग 10 कंपनियां स्थायी रूप से विवादित जगह पर साल भर के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी.

अधिकारी ने कहा कि एक दर्जन से अधिक पुलिस अधीक्षक, 30 उप-अधीक्षक और अन्य निचले रैंक के अधिकारियों को अयोध्या की सुरक्षा में लगाया जाएगा जिन्हें कुल आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.