ETV Bharat / bharat

ममता का आरोप - बंगाल का बकाया धन नहीं दे रही केंद्र सरकार - 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया

ममता का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र पर हमारा 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया है. अगर वह हमें इस बकाया राशि का भुगतान कर देते तो हम इसका इस्तेमाल जारी राहत कार्यों में कर सकते हैं.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 12:05 AM IST

कोलकात : पश्चिम बंगाल का बकाया धन नहीं दिये जाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को कहा कि राज्य के बुलबुल चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्य में उन पैसों से मदद मिलेगी.

ममता ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राज्य की मदद करने का अपना वादा निभायेंगे.

राज्य सचिवालय में गुरूवार को ममता ने संवाददाताओं से कहा, केंद्र पर हमारा 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया है. अगर वह हमें इस बकाया राशि का भुगतान कर देते तो हम इसका इस्तेमाल जारी राहत कार्यों में कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बकाया राशि दिये जाने के संबंध में वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगी.

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वह राहत वितरण कार्यों में राजनीति करने से बचे.

ममता ने कहा, यह बड़ा चक्रवात था प्रभावित लोगों के साथ खड़ा रहने की बजाए कुछ लोग राजनीति के बर्बर खेल में शामिल हैं. मैं उन लोगों से आग्रह करती हूं कि वह इससे बचें. यह राजनीति करने का समय नहीं है.

पढ़ें- नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में गंदी राजनीति करने वाले लोगों अथवा भाजपा के मुखपत्रों को इसे छोड़ देना चाहिए.

ममता ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों की विशिष्ट भूमिकाएं हैं और उन्हें इस स्थिति में मिलकर काम करना चाहिए.

कोलकात : पश्चिम बंगाल का बकाया धन नहीं दिये जाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को कहा कि राज्य के बुलबुल चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्य में उन पैसों से मदद मिलेगी.

ममता ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राज्य की मदद करने का अपना वादा निभायेंगे.

राज्य सचिवालय में गुरूवार को ममता ने संवाददाताओं से कहा, केंद्र पर हमारा 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया है. अगर वह हमें इस बकाया राशि का भुगतान कर देते तो हम इसका इस्तेमाल जारी राहत कार्यों में कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बकाया राशि दिये जाने के संबंध में वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगी.

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वह राहत वितरण कार्यों में राजनीति करने से बचे.

ममता ने कहा, यह बड़ा चक्रवात था प्रभावित लोगों के साथ खड़ा रहने की बजाए कुछ लोग राजनीति के बर्बर खेल में शामिल हैं. मैं उन लोगों से आग्रह करती हूं कि वह इससे बचें. यह राजनीति करने का समय नहीं है.

पढ़ें- नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में गंदी राजनीति करने वाले लोगों अथवा भाजपा के मुखपत्रों को इसे छोड़ देना चाहिए.

ममता ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों की विशिष्ट भूमिकाएं हैं और उन्हें इस स्थिति में मिलकर काम करना चाहिए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL12
WB-CYCLONE-MAMATA
Centre not providing funds that are due to Bengal: Mamata
         Kolkata, Nov 14 (PTI) Alleging that the central
government was not providing the funds which were due to the
state, West Bengal Chief Minister on Thursday said those
amount would have helped the state carry out relief work in
the Cyclone 'Bulbul'-hit areas.
         Banerjee expressed hope that Prime Minister Narendra
Modi would keep his promise of helping the state in dealing
with the relief work in cyclone affected areas.
         "Around Rs 17,000 crore is due to us from the Centre.
If they had given us that due amount, we could have used that
to carry out relief works," Banerjee told reporters at the
state secretariat on Thursday.
         She said she would write to the Centre in connection
with the dues.
         The CM also asked people to refrain from playing
politics in relief distribution.
         "It was a big cyclone. Instead of standing by the
affected people, some are playing politics and indulging in
vandalism. I would urge them to refrain from it. This is not
the time to do politics," she said.
         The individuals or BJP mouthpieces who are "playing
dirty games" should stop, the chief minister said.
         Banerjee also stressed that the central and the state
governments have specific roles to play and they must work
together in this situation. PTI SCH
NN
NN
11141708
NNNN
Last Updated : Nov 15, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.