लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अपनी शताब्दी मना रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उत्सव धूमिल दिख रहा है, क्योंकि इस अवसर पर कोई भी फिजिकल कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं.
हालांकि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ओल्ड ब्वॉय, विश्वविद्यालय की यात्रा पर सर सैयद अहमद खान के मिशन और दूरदृष्टि की चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
इस अवसर पर एएमयू में एक वरिष्ठ ओल्ड ब्वॉय सेवानिवृत्त प्रोफेसर रजाउल्लाह खान ने कहा कि मैं 1962 में विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए आया था. यहां की पुरानी बातें यहां का इतिहास बयान करती हैं, लेकिन पिछले पचास वर्षों के दौरान यहां सब कुछ बदल गया है, तब और अब की धरती और आसमान में बहुत बड़ा अंतर है.
पढ़ें - बेशकीमती पत्थरों से चमकेगा मोहब्बत की निशानी ताज
यहां शिक्षण की गुणवत्ता में बदलाव आया है, विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पांच में है और पिछले पचास वर्षों में बुनियादी ढांचा भी काफी बदल गया है.