श्रीनगर : पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ और कठुआ में नियंत्रण रेखा पर फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन सोमवार दोपहर करीब 3.10 बजे किया गया. पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के पुंछ के शाहपुर सेक्टर में गोलीबारी की.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पंसार, करोल कृष्ण और गुरनाम सीमा चौकियों पर रविवार रात नौ बजकर करीब 40 मिनट पर गोलीबारी की, जिसका अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुहंतोड़ जवाब दिया. भारत की तरफ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में चीन के ये ड्रोन बने नए आतंकी हथियार
1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता हुआ था, तब से अब तक पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता आ रहा है. इसी साल जनवरी से अब तक पाकिस्तान ने 3,200 बार सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें 30 भारतीय नागरिक मारे गए हैं और 120 से ज्यादा घायल हुए हैं.