नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के ही दिन 2019 में इस युद्ध स्मारक स्थल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया था. यह स्मारक स्थल आजादी के बाद शहीद हुए जवानों के नाम है.
बता दें कि इस यह युद्ध स्मारक स्थल नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास करीब 40 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्मारक स्थल पर आजादी के बाद से अब तक शहीद हुए सभी जवानों के नाम लिखे गए हैं.
आजादी के बाद भारतीय सेना द्वारा लड़ी गई लड़ाईयों के बारे में भी बताया गया है. इसमें 1947-48, 1962 चीन का युद्ध, 1965 भारत-पाक युद्ध, 1971 युद्ध, 1999 में करगिल की लड़ाई के बारे में बताया गया है.
सबसे खास बात है यह कि इस स्मारक स्थल पर बनाई गई अमर ज्योति हमेशा जलती रहती है और परमवीर से सम्मानित सभी जवानों की प्रतिमा बनाई गई है.