ETV Bharat / bharat

सैंडलवुड ड्रग केस : विवेक ओबरॉय की पत्नी को सीसीबी का नोटिस - notice to vivek wife

सैंडलवुड ड्रग्स मामले में फरार चल रहे हैे, अदित्य विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार हैं.सीसीबी इस मामले की जांच कर रही है. जांच के क्रम में सीसीबी ने प्रियंका अल्वा को नोटिस भेजा है. प्रियंका विवेक ओबेरॉय की पत्नी हैं और अदित्य अल्वा का बहन हैं.

विवेक ओबरॉय की बीवी को सीसीबी का नोटिस
विवेक ओबरॉय की बीवी को सीसीबी का नोटिस
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:29 AM IST

बेंगलुरु : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा को सीसीबी (सिटी क्राइम ब्रांच) ने सैंडलवुड ड्रग केस में नोटिस भेजा है.

सीसीबी ने यह नोटिस प्रियंका अल्वा को उनके भाई, आदित्य अल्वा के फरार होने के बाद भेजा है. अदित्य अल्वा सैंडलवुड ड्रग मामले के मुख्य आरोपियों से एक हैं.

इससे पहले सीसीबी पुलिस ने गुरुवार को विवेक के जुहू स्थित निवास पर छापेमारी की लेकिन अदित्य अल्वा नहीं मिला.

बता दें कि अदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवपाज अल्वा के पुत्र हैं, जो सैंडलवूड मामले में मुख्य आरोपियों में से एक हैं.

बेंगलुरु : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा को सीसीबी (सिटी क्राइम ब्रांच) ने सैंडलवुड ड्रग केस में नोटिस भेजा है.

सीसीबी ने यह नोटिस प्रियंका अल्वा को उनके भाई, आदित्य अल्वा के फरार होने के बाद भेजा है. अदित्य अल्वा सैंडलवुड ड्रग मामले के मुख्य आरोपियों से एक हैं.

इससे पहले सीसीबी पुलिस ने गुरुवार को विवेक के जुहू स्थित निवास पर छापेमारी की लेकिन अदित्य अल्वा नहीं मिला.

बता दें कि अदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवपाज अल्वा के पुत्र हैं, जो सैंडलवूड मामले में मुख्य आरोपियों में से एक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.