चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. घटना में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने मामले में विवाद बढ़ता देख, इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है.
बता दें, 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान खुली रखने के कारण सथानकुलम पुलिस पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए ले गई थी. हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
हालत खराब होने पर 22 जून को पिता-पुत्र दोनों को कोविलपट्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी रात बेटे की मौत हो गई थी. इसके बाद 23 जून की सुबह पिता ने भी अपना दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के संबंध में दो सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया था और जेल के दो मुख्य गार्ड पर भी डिपार्टमेंटल एक्शन लिया गया है. गौर हो कि पिता-पुत्र की मौत से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.