ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म मामला : पीड़िता के सड़क हादसे मामले में CBI आज आरोप पत्र दाखिल करेगी

सीबीआई उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता के सड़क हादसे मामले में आज आरोप पत्र दायर कर सकती है. पढ़ें विस्तार से

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:02 AM IST

नई दिल्ली : सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता से जुड़े सड़क हादसे के मामले में आरोप पत्र दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी आज अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी.

बता दें, इस हादसे में पीड़िता घायल हो गई थी जबकि दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने दुर्घटना की जांच पूरी करने के लिए 25 सितंबर को और दो हफ्ते का समय दिया था.

पीड़िता से भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. वह 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद से जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है.

पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी और वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें-उन्नाव रेप कांड: SC ने CBI को जांच के लिए और समय दिया

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए अदालत से और सात दिनों का समय मांगा. इससे पहले पीड़िता के परिवार ने अदालत के समक्ष उत्तर प्रदेश में खतरे के मद्देनजर दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी.

नई दिल्ली : सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता से जुड़े सड़क हादसे के मामले में आरोप पत्र दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी आज अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी.

बता दें, इस हादसे में पीड़िता घायल हो गई थी जबकि दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने दुर्घटना की जांच पूरी करने के लिए 25 सितंबर को और दो हफ्ते का समय दिया था.

पीड़िता से भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. वह 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद से जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है.

पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी और वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें-उन्नाव रेप कांड: SC ने CBI को जांच के लिए और समय दिया

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए अदालत से और सात दिनों का समय मांगा. इससे पहले पीड़िता के परिवार ने अदालत के समक्ष उत्तर प्रदेश में खतरे के मद्देनजर दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL43
CBI-UNNAO-ACCIDENT
Road accident case involving Unnao rape survivor: CBI to file charge sheet on Saturday
         New Delhi, Oct 11 (PTI) The CBI is all set to file charge sheet in connection with Unnao rape victim's accident in which two of her relatives were killed, officials said on Friday.
          They agency is likely to file its final report by Saturday, they said.
          On September 25, the Supreme Court has granted two more weeks to the agency to complete its probe into the accident.
         The woman, allegedly raped by BJP MLA Kuldeep Singh Sengar in 2017 when she was a minor, battled for life after a truck rammed into the car she was travelling in with some family members and her lawyer in Rae Bareli district of Uttar Pradesh on July 28.
          Two of her aunts died in the road accident.
          She was airlifted from a hospital in Lucknow and brought to the AIIMS for better care.
          After being discharged from the AIIMS last month, the victim along with her family is under CRPF security here on the directions of the apex court.
          The Delhi Commission for Women (DCW) on Thursday sought seven days from a city court for providing accommodation to the victim's family.
          The rape survivor's family had earlier told the court that they wanted to reside in the national capital apprehending threat in Uttar Pradesh, their native state.PTI ABS
RCJ
10111858
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.