नई दिल्ली : सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता से जुड़े सड़क हादसे के मामले में आरोप पत्र दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी आज अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी.
बता दें, इस हादसे में पीड़िता घायल हो गई थी जबकि दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने दुर्घटना की जांच पूरी करने के लिए 25 सितंबर को और दो हफ्ते का समय दिया था.
पीड़िता से भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. वह 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद से जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है.
पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी और वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें-उन्नाव रेप कांड: SC ने CBI को जांच के लिए और समय दिया
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए अदालत से और सात दिनों का समय मांगा. इससे पहले पीड़िता के परिवार ने अदालत के समक्ष उत्तर प्रदेश में खतरे के मद्देनजर दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी.