नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पर आज जमकर ड्रामा मचा. सीबीआई की टीम जब चिदंबरम के घर पहुंची तो वहां उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके बाद सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गई और उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलवा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनके घर पर पहुंची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से मदद ली थी. सीबीआई और ED की टीमें जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी.
इस संंबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने मामले से जुंड़ी संक्षिप्त जानकारी दी.
पढ़ें: चिदंबरम पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा- जीवन नहीं, आजादी चुनूंगा
आपको बता दें, आज चिदंबरम के घर के बाहर जोरदार हंगामा था. यहां कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक गाड़ी चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची थी.
इस बीच चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ये सब एजेंसियों द्वारा नाटक और तमाशा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ सनसनी बटोरने का तरीका है.