नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में जम्मू में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है. यह आरोप पत्र, मामले में आरोपी हिलाल अहमद राथर और जम्मू-कश्मीर बैंक के दो शाखा प्रमुखों- इकबाल सिंह और अरुण कपूर के खिलाफ दायर किया गया है.
गौरतलब है कि आरोपी हिलाल अहमद राथर ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन अधिकारियों के साथ मिलकर एक साजिश को अंजाम दिया, जिसमें 177.68 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी गई थी.