नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली में 18 अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्तों को कथित 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें सरकारी कर्मचारीयों के साथ कुछ आम लोग भी शामिल हैं.
इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट से जुढ़े अनुबंधों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने के लिए रिश्वत मांगी.
पढ़ें- बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ CBI ने चलाया 'विशेष अभियान'
इस मामले पर सीबीआई ने दिल्ली, सिलचर, जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, ग्वालियर में लोक सेवकों, निजी व्यक्तियों, बिचौलिए आदि सहित अभियुक्तों के परिसरों में 18 स्थानों पर तलाशी ली.
तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ कई गुप्त दस्तावेज हाथ लगे हैं.