ETV Bharat / bharat

4 राज्यों के 18 ठिकानों पर CBI की बड़ी कार्रवाई, सरकारी सेवकों समेत 7 गिरफ्तार - cbi arrested seven people

दिल्ली में सीबीआई ने 7 लोगों को राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (NPCC) के प्रोजेक्ट से जुढ़े अनुबंधों पारित करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली में 18 अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्तों को कथित 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें सरकारी कर्मचारीयों के साथ कुछ आम लोग भी शामिल हैं.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट से जुढ़े अनुबंधों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने के लिए रिश्वत मांगी.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

पढ़ें- बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ CBI ने चलाया 'विशेष अभियान'

इस मामले पर सीबीआई ने दिल्ली, सिलचर, जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, ग्वालियर में लोक सेवकों, निजी व्यक्तियों, बिचौलिए आदि सहित अभियुक्तों के परिसरों में 18 स्थानों पर तलाशी ली.

तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ कई गुप्त दस्तावेज हाथ लगे हैं.

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली में 18 अलग अलग जगहों से 7 अभियुक्तों को कथित 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें सरकारी कर्मचारीयों के साथ कुछ आम लोग भी शामिल हैं.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट से जुढ़े अनुबंधों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने के लिए रिश्वत मांगी.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

पढ़ें- बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ CBI ने चलाया 'विशेष अभियान'

इस मामले पर सीबीआई ने दिल्ली, सिलचर, जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, ग्वालियर में लोक सेवकों, निजी व्यक्तियों, बिचौलिए आदि सहित अभियुक्तों के परिसरों में 18 स्थानों पर तलाशी ली.

तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ कई गुप्त दस्तावेज हाथ लगे हैं.

Intro:Body:

              CBI has arrested 07 accused including public servants, private persons from different locations  in an alleged bribery of Rs. 25 Lakh.

                It was alleged that the bribe was demanded  for processing and passing of bills pertaining to the contracts awarded by NPCC Ltd.

                Searches have been conducted at 18 locations at the premises of accused including public servants, private persons, middleman etc at Delhi, Silchar, Jalpaiguri, Guwahati, Gwalior which led to recovery of several incriminating documents/ articles.

             All the arrested accused are being produced today before the Competent Courts.

            Details will follow.

            .....................


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.