ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुक्त कराए गए 192 मवेशी, तस्कर फरार

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:43 PM IST

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षाबलों ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम किया है. दो अलग-अलग जगहों से 192 गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी
भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी

गुवाहाटी : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए 192 गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. पहली घटना असम के धुबरी जिले की है, यहां गोलकगंज इलाके में तस्करों के बारे में जानकारी मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की गई और 42 गायों को मुक्त कराया गया.

सुरक्षाबलों ने कार्रवाई के दौरान गोलियां भी चलाईं, लेकिन पशु तस्कर गंगाधर नदी में कूद गए और भागने में कामयाब रहे. मौके पर पशु तस्करी के दौरान प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी

बुधवार की ही एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पशु तस्करों के एक प्रयास को नाकाम करते हुए 150 गायों को उनके चंगुल से मुक्त कराया. जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर अवैध तरीके से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी की ताक में थे.

पढ़ें :मेरठ में डाक पार्सल कंटेनर में हो रही थी पशु तस्करी

बहरहाल, असम से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध पशु तस्करों पर की गई कार्रवाई और 190 से अधिक मवेशियों को मुक्त कराया जाना इस बात का प्रमाण है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली पशु तस्करी अभी भी जारी है.

गुवाहाटी : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए 192 गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. पहली घटना असम के धुबरी जिले की है, यहां गोलकगंज इलाके में तस्करों के बारे में जानकारी मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की गई और 42 गायों को मुक्त कराया गया.

सुरक्षाबलों ने कार्रवाई के दौरान गोलियां भी चलाईं, लेकिन पशु तस्कर गंगाधर नदी में कूद गए और भागने में कामयाब रहे. मौके पर पशु तस्करी के दौरान प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी

बुधवार की ही एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पशु तस्करों के एक प्रयास को नाकाम करते हुए 150 गायों को उनके चंगुल से मुक्त कराया. जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर अवैध तरीके से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी की ताक में थे.

पढ़ें :मेरठ में डाक पार्सल कंटेनर में हो रही थी पशु तस्करी

बहरहाल, असम से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध पशु तस्करों पर की गई कार्रवाई और 190 से अधिक मवेशियों को मुक्त कराया जाना इस बात का प्रमाण है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली पशु तस्करी अभी भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.