पानीपत : हरियाणा में एक बार फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जिसमें लड़की के भाइयों ने अपने जीजा की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल पानीपत के भावना चौक पर नीरज पुत्र गुलशन कुमार पर उसके ही तीन सालों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक नीरज ने डेढ़ महीने पहले ही एक कोमल नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. जिसको लेकर परिवार के लोग नीरज से नाराज थे. उसी को लेकर कोमल के तीन भाइयों अजय, विजय और पवन ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें :- केरल : शराब पीकर मां से किया झगड़ा, पीट-पीटकर की हत्या
हमले में घायल नीरज को लोगों ने पानीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है.