ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : दलित को धमकाने के आरोप में मनसे नेता के खिलाफ मामला दर्ज - mns leader threatening dalit person

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक दलित व्यक्ति को धमकाने के आरोप में मनसे नेता हर्षवर्धन जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं मनसे नेता ने इसके लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि हर्षवर्धन हाल ही में मनसे में शामिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मनसे नेता
मनसे नेता
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:41 AM IST

मुबंई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता व पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव के खिलाफ औरंगाबाद शहर में एक पान विक्रेता को कथित तौर पर धमकाने के लिए मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पूर्व विधायक ने यद्यपि अपने खिलाफ शिकायत के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है.

अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता नितिन रतन दाभाड़े (30) ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के क्रांतिनगर क्षेत्र में पान की एक अस्थायी गुमटी लगा रखी है.

दाभाड़े के अनुसार जाधव शनिवार को वहां आए और उससे गुमटी हटाने के लिए कहा. दाभाड़े ने यह भी आरोप लगाया कि जाधव ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे मार डालने की धमकी दी.

अधिकारी ने बताया कि जाधव के खिलाफ क्रांति चौक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

विधानसभा में औरंगाबाद जिले की कन्नड़ सीट का पूर्व में प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव ने 2018 में शिवसेना छोड़ दी थी, वह मराठाओं, धनगर और मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से नाराज थे.

पढ़ें : मनसे प्रमुख राज ठाकरे बोले- पत्थर का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

जाधव ने पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और शिवसेना के उदय सिंह राजपूत से हार गए थे. हाल में मनसे में शामिल हुए जाधव ने संपर्क किए जाने पर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ शिकायत के पीछे शिवसेना है.

मुबंई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता व पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव के खिलाफ औरंगाबाद शहर में एक पान विक्रेता को कथित तौर पर धमकाने के लिए मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पूर्व विधायक ने यद्यपि अपने खिलाफ शिकायत के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है.

अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता नितिन रतन दाभाड़े (30) ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के क्रांतिनगर क्षेत्र में पान की एक अस्थायी गुमटी लगा रखी है.

दाभाड़े के अनुसार जाधव शनिवार को वहां आए और उससे गुमटी हटाने के लिए कहा. दाभाड़े ने यह भी आरोप लगाया कि जाधव ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे मार डालने की धमकी दी.

अधिकारी ने बताया कि जाधव के खिलाफ क्रांति चौक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

विधानसभा में औरंगाबाद जिले की कन्नड़ सीट का पूर्व में प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव ने 2018 में शिवसेना छोड़ दी थी, वह मराठाओं, धनगर और मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से नाराज थे.

पढ़ें : मनसे प्रमुख राज ठाकरे बोले- पत्थर का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

जाधव ने पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और शिवसेना के उदय सिंह राजपूत से हार गए थे. हाल में मनसे में शामिल हुए जाधव ने संपर्क किए जाने पर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ शिकायत के पीछे शिवसेना है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.