कोच्चि : केरल के अलूवा में एक हिंदू देवी के रूप में कपड़े पहने महिला की तस्वीर अपमानजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक महिला फोटोग्राफर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
फोटोग्राफर ने हिंदू संगठनों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद फोटो को डिलीट कर दिया और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. यह तस्वीर हाल में नवरात्र विषय पर किए गए फोटो शूट के दौरान कथित रूप से ली गई थी.
मामला दर्ज होने पर मांगी माफी
हिंदू एक्यावेदी की ओर से दी गई शिकायत पर दीया जॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दीया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जॉन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हाल में किए गए एक फोटो शूट की वजह से अनजाने में कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं हैं, इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और उनकी मंशा कभी भी नहीं थी कि वह किसी का अनादर करें. जॉन ने पोस्ट में कहा कि पूरी टीम की ओर से, मैं माफी मांगती हूं.