मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई कार दुर्घटना में पाचं लोगों की मौत हो गई. हाईवे पर जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई. मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक आठ वर्ष का लड़का शामिल है.
बता दें एक परिवार कार से मुंबई से गुजरात जा रहा था. इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलसारी तालुका के दापचारी गांव में कार सड़क के किनारे बने डिवाडर से टकरा गई.
पढ़ें : प्रत्येक क्वारंटाइन कोच पर लगभग दो लाख रुपये खर्च कर रहा रेलवे
इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिवार को सूचना दे दी है.