नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट में निर्भया के गुनहगारों को फांसी दिलवाने के लिए 16 दिसंबर से कैंडल जलाया जा रहा है.
अब तक 38 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक निर्भया के गुनहगारों को को फांसी नहीं मिली है. बता दें कि अभी तक निर्भया के गुनहगारों की अदालती कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है.
बता दें कि अक्षरधाम अपार्टमेंट के गेट नंबर 1 पर सभी अपार्टमेंट वासी निर्भया के लिए कैंडल जलाकर उसके गुनहगारों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- मौत की सजा के बाद दोषी पश्चाताप करे, तो भी उसे राहत नहीं मिलेगी : सर्वोच्च न्यायालय
यह अभियान अक्षरधाम सोसायटी में रहने वाली निर्भया की मां के नेतृत्व में सोसाइटी की महासचिव गोमती मट्टू द्वारा चलाया जा रहा है.
वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अपनी फांसी को टलवाने के लिए निर्भया के गुनहगार हर बार एक नया हथकंडा अपनाते हैं. जिससे कोर्ट को उनके फांसी की तारीख टालनी पड़ती है.