ETV Bharat / bharat

51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त - महाराष्ट्र लोकसभा उपचुनाव

सोमवार को देश के 18 राज्यों में दो लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक फोटो
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:59 AM IST

नई दिल्लीः देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. इनके अलावा पंजाब की चार सीटों, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए भी प्रचार शनिवार को थम गया. इन सीटों पर क्रमश: रांकापा और लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

उत्तर प्रदेश
लखनऊ से प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शाम छह बजे समाप्त हो गया. आखिरी दिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने रोड शो और रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. गंगोह, रामपुर, इगलास (सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर (सुरक्षित), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी. उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं. घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं. गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

गुजरात
अहमदाबाद से प्राप्त खबर के अनुसार भाजपा शासित गुजरात में अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी, भगवा पार्टी के प्रमुख प्रचारकों तथा राज्य के कई मंत्रियों ने प्रचार में भाग लिया.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आखिरी दिन धुआंधार चुनाव प्रचार किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) के लिए वोट मांगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य पार्टी नेताओं ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया(36) को जिताने की अपील की.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'प्रचार अभियान शाम पांच बजे समाप्त हो गया.' नक्सल प्रभावित चित्रकूट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) से कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

राजस्थान
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनूं) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से मतदान प्रारम्भ होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाला उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए एक परीक्षा होगा क्योंकि भाजपा इन सीटों को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप और किशन कपूर इस साल मई में हुए चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गये थे.

पंजाब
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में है. जिन सीटों पर सोमवार को मतदान होगा उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा शामिल हैं.

इन राज्यों में भी उपचुनाव
ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक था क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. पटनायक ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों-गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

  • अरूणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव मैदान में केवल दो निर्दलीय उम्मीदवार है.
  • तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास किये.
  • राज्य की दो विधानसभा सीटों विक्रवंदी और नानगुनेरी पर सोमवार को मतदान होगा.
  • असम में चार विधानसभा सीटों, रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है.
  • सिक्किम की तीन विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग , गंगटोक और मरताम-रुमटेक पर मतदान होगा. प्रत्येक सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और तेदेपा के बीच मुकाबला है.
  • पुडुचेरी के कामराजनगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रबंध कर लिये गये है.

केरल
केरल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा-राजग ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम और मंजेश्वरम (कासरगोड) शामिल हैं.

पढ़ें-हरियाणा, महाराष्ट्र में थमा चुनाव प्रचार, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग

केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शूरबीर सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

नई दिल्लीः देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. इनके अलावा पंजाब की चार सीटों, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए भी प्रचार शनिवार को थम गया. इन सीटों पर क्रमश: रांकापा और लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

उत्तर प्रदेश
लखनऊ से प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शाम छह बजे समाप्त हो गया. आखिरी दिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने रोड शो और रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. गंगोह, रामपुर, इगलास (सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर (सुरक्षित), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी. उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं. घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं. गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

गुजरात
अहमदाबाद से प्राप्त खबर के अनुसार भाजपा शासित गुजरात में अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी, भगवा पार्टी के प्रमुख प्रचारकों तथा राज्य के कई मंत्रियों ने प्रचार में भाग लिया.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आखिरी दिन धुआंधार चुनाव प्रचार किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) के लिए वोट मांगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य पार्टी नेताओं ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया(36) को जिताने की अपील की.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'प्रचार अभियान शाम पांच बजे समाप्त हो गया.' नक्सल प्रभावित चित्रकूट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) से कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

राजस्थान
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनूं) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से मतदान प्रारम्भ होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाला उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए एक परीक्षा होगा क्योंकि भाजपा इन सीटों को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप और किशन कपूर इस साल मई में हुए चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गये थे.

पंजाब
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में है. जिन सीटों पर सोमवार को मतदान होगा उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा शामिल हैं.

इन राज्यों में भी उपचुनाव
ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक था क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. पटनायक ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों-गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

  • अरूणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव मैदान में केवल दो निर्दलीय उम्मीदवार है.
  • तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास किये.
  • राज्य की दो विधानसभा सीटों विक्रवंदी और नानगुनेरी पर सोमवार को मतदान होगा.
  • असम में चार विधानसभा सीटों, रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है.
  • सिक्किम की तीन विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग , गंगटोक और मरताम-रुमटेक पर मतदान होगा. प्रत्येक सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और तेदेपा के बीच मुकाबला है.
  • पुडुचेरी के कामराजनगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रबंध कर लिये गये है.

केरल
केरल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा-राजग ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम और मंजेश्वरम (कासरगोड) शामिल हैं.

पढ़ें-हरियाणा, महाराष्ट्र में थमा चुनाव प्रचार, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग

केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शूरबीर सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL42
LD BYPOLLS CAMPIGN END
Campaigning ends for Oct 21 bypolls in 51 assembly and two Lok Sabha seats
         New Delhi, Oct 19 (PTI) Campaigning ended on Saturday for October 21 bypolls to 51 assembly seats and two Lok Sabha constituencies spread across 18 states.
          The BJP and its allies, which had nearly 30 of these assembly seats, are hoping that the winning momentum of Lok Sabha polls will continue. The Congress had won 12 of the seats while the rest were with regional parties.
          Among the states ruled by the BJP and its allies, the maximum 11 seats will have bypolls in Uttar Pradesh, followed by six in Gujarat, five in Bihar, four in Assam and two each in Himachal Pradesh and Tamil Nadu.
          The other states where bypolls will be held are Punjab (4 seats), Kerala (5 seats), Sikkim (3 seats), Rajasthan (two seats) and one seat each in Arunachal Pradesh, Madhya Pradesh, Odisha, Chhattisgarh, Puducherry, Meghalaya and Telangana.
          Campaigning also concluded for bypolls to Satara (Maharashtra) and Samastipur (Bihar) Lok Sabha seats, which were held by the NCP and the LJP respectively.
          The exercise is coinciding with assembly elections in Haryana and Maharashtra, the first major elections after the BJP retained power in the Lok Sabha polls in April-May winning 303 seats out of 543.
          In politically crucial Uttar Pradesh, the polls are seen as a litmus test for the Yogi Adityanath government which has completed 30 months in office.
          It is a four-cornered contest with the BJP, Bahujan Samaj Party (BSP), Samajwadi Party (SP) and Congress fielding candidates on all 11 assembly seats.
          Eight of these seats were held earlier by the BJP and one by BJP ally Apna Dal (Sonelal). The seats of Rampur and Jalalpur (Ambedkarnagar) were held by the Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party, respectively
          In Gujarat, the BJP has fielded former Congress MLA Alpesh Thakor and Dhavalsinh Zala from Radhanpur and Bayad respectively.
          The Congress is hoping to consolidate its thin majority in Rajasthan by wresting the two seats from the BJP and its ally RLP. Of the 200 assembly seats in Rajasthan, the Congress has 106 MLAs, including the six who defected to the party from the BSP recently
          In Bihar, the JD(U) had won four seats while one was with Congress. Assembly elections are due next year in the state and the bypolls could be seen as a vote on the performance of Nitish Kumar Government.
          Campaigning in Kerala, where bypolls will be held for five seats, saw the Sabarimala women entry issue, the marks row controversy against Higher Education minister K T Jaleel and the alleged "unkept" promises by the ruling LDF being raised by the UDF and the BJP.
          In the recent Lok Sabha polls, post-Sabarimala agitation, the Left front had suffered a massive drubbing, losing 19 of the total 20 seats to the Congress-led UDF.
          Three of the assembly seats where bypolls are being held were with the Congress.
          Punjab Chief Minister Amarinder Singh exuded confidence that the Congress would register a "clean sweep" in all the four assembly segments in the bypolls in the state.
          Out of the four, the BJP, Shiromani Akali Dal, Aam Aadmi Party and Congress had one seat each.
          Tamil Nadu Chief Minister K Palaniswami and his deputy O Panneerselvam led the AIADMK campaign in Vikravandi and Nanguneri Assembly seats.
          They appealed to the voters to cast their ballots in favour of the candidates and shun the "violent mob", an apparent accusation against the DMK.
          Seeking support for his party's candidate, DMK leader Stalin dubbed the AIADMK government as a "servile regime which was always ready to execute any and all the diktats of the Centre".
          Campaigning was low-key in the four seats in Assam with state leaders addressing meetings along with the candidates in the respective constituencies
          Three of the seats were with the BJP and one with the Congress.
          Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang is contesting from Poklok Kamrang constitueny, one of the three seats where bypolls will be held in the state.
          Tamang aka Golay is the president of Sikkim Krantikari Morcha (SKM), which has tied up with the BJP.
          Former Indian football team captain Bhaichung Bhutia is contesting from Gangtok on Hamro Sikkim Party (HSP) ticket.
          Counting of votes will be on October 24.
          The Election Commission had earlier announced bypolls to 15 assembly seats in Karnataka too. But they will be now be held in December. PTI TEAM
RT
RT
10192150
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.