नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की दो सीटों और विधान परिषद की एक सीट पर उप-चुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 24 अगस्त को होगा और इसी दिन मतगणना भी होगी.
दरअसल, इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा तथा केरल के सांसद वीरेन्द्र कुमार का निधन हो गया था. दोनों के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है. वर्मा का कार्यकाल जुलाई, 2022 जबकि वीरेंद्र कुमार का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में समाप्त होना था.
आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक सीट मोपीदेवी वेंकटरमना राव के इस्तीफे से खाली हो गई है. वेंकटरमना राव का कार्यकाल, 2023 में समाप्त होना था. इस्तीफे के बाद रिक्त हुई इस सीट के लिए भी 24 अगस्त को ही मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त होगी, जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा. उसी दिन शाम को मतगणना होगी.
निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया है. आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में भी निर्देश दिए हैं.