नई दिल्ली/पटना: पटना शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत किदवईपुरी इलाके में एक कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों को अपने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. व्यवसायी, उसकी पत्नी एवं एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की स्थिति गंभीर है.
पुलिस महानिरीक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि निशांत सर्राफ (37), उसकी पत्नी अल्का सर्राफ (35) और पुत्री अन्या सर्राफ (नौ) की मौत हो गई.
निशांत के गंभीर रूप से जख्मी पुत्र इशांत सर्राफ (चार) की स्थिति नाजुक है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट छोडा है और फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम इसकी जांच कर रही है.
निशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ही इस वारदात को अंजाम दे रहा है और इसके लिए कोई अन्य दोषी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह कपड़ा व्यापारी निशांत सर्राफ ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारी. पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद व्यावसायी ने खुद को भी गोली मार ली.