सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने बिजनेस मैसेजेस को मैप्स और सर्च के जोड़ने का फैसला किया है. इसकी मदद से व्यपारियों को सीधे अपने ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलेगी.
गूगल ने अपने बयान में कहा कि यह सुविधा मोबाइल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इससे ग्राहर सीधे व्यवसायों या व्यापारियों से जुड़ सकेंगे. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में दो गुना व्यवसाय ग्राहकों से जुड़ने के लिए गूगल मैसेज का प्रयोग कर रहे हैं.
कोविड-19 महामारी के दौरान MyGov.in इस सुविधा का लाभ उठाने वालों में सबसे आगे थी. यह वेबसाइट महामारी से जुड़े लाइव सवालों का जवाब देती है.
इससे पहले गूगल ने कोविड-19 महामारी से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक अपडेट निकाला था. इसके लिए उसने आईसीएमआर और MyGov के साथ हाथ मिलाया था. गूगल मैप्स और असिसटेंट पर देशभर के 300 शहरों में स्थित 700 टेस्टिंग लैब के बारे में जानकारी उपलब्ध है.
यह फीचर अभी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. हालांकि, बिजनेस मैसेजेस सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इसमें अन्य भषाएं जोड़ेंगे.
पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट