मुंबई: महाराष्ट्र के धुले जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. शहादा-दोंदायचा मार्ग पर बस और कंटेनर की भिड़ंत हो गई. खबर लिखे जाने तक 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आठ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. बस औरंगाबाद जा रही थी. उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक सहित 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. बहुत से यात्री बस की केबिन में फंसे हुए हैं.
अधिकारी ने बताया कि घायलों को धुले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया. बस और कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही 15 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.