ETV Bharat / bharat

मुंबई के खार में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा,एक की मौत दो लोग घायल - building collaps in khar mumbai

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया है. इस हादसे में एक की मौत दो लोग घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुंबई के खार में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:12 PM IST

मुबंई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया है. इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक माही मोटवानी नाम की लड़की मलबे में फंस गई थी.

राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को बाहर निकाला. मौके पर तैनात एंबुलेंस से आनन-फानन में उसे लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.

building collaps in khar mumbai
ट्वीट सौ.एएनआई

पढ़ें: तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद

खबरों के मुताबिक इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

मुंबई के खार में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

मुबंई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया है. इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक माही मोटवानी नाम की लड़की मलबे में फंस गई थी.

राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को बाहर निकाला. मौके पर तैनात एंबुलेंस से आनन-फानन में उसे लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.

building collaps in khar mumbai
ट्वीट सौ.एएनआई

पढ़ें: तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद

खबरों के मुताबिक इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

मुंबई के खार में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा
Intro:
मुंबईतील खार परिसरात पाच मजली इमारतीच्या जिन्यांचा भाग दुपारी 2 च्या दरम्यान कोसळला असून इमारती मधील अडकलेल्या रहिवाशांना सुखरूप बाहेर काढण्यात आले आहे. घटनास्थळी पोलीस व अग्निशमन पथकाच्या 4 फायर इंजिन , एनडीआरएफ ची 1 टीम दाखल झाली आहेत. तुर्तास यात कुणीही जखमी झाले नसल्याचे कळत आहे. घटनास्थळी इमारतीचा पडलेला ढिगारा काढण्याचे काम सुरू आहे.





Body:.Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.