मुबंई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया है. इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक माही मोटवानी नाम की लड़की मलबे में फंस गई थी.
राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को बाहर निकाला. मौके पर तैनात एंबुलेंस से आनन-फानन में उसे लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद
खबरों के मुताबिक इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.