ETV Bharat / bharat

गुजरात के नडियाड में बिल्डिंग ढही, 4 की मौत

गुजरात के नाडियाड में दो मंजिला इमारत शुक्रवार की रात को जमीनदोज हो गई. इस कारण से इमारत के मलबे में दबे 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 4 लोगों की मलबे में दबने कारण मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नाडियाड में इमारत जमीनदोज
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:56 AM IST

नाडियाड: गुजरात के नडियाड शहर में दो मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मकान के नीचे दबे 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

नाडियाड में इमारत जमीनदोज

गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में रात से ही लगातार बारिश हो रही है इतनी ज्यादा बारिश होने के कारण गोधरा के प्लेटफार्म पर पानी भर गया है.

बारिश लगातार होने के कारण शुक्रवार की रात नाडियाड के प्रगति नगर इलाके में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. मकान के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस और राहत-बचाव दल घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची. इसके बाद इमारत के मलबे से 5 लोगों को बचाया गया.
हलांकि, इमारत के नीचे दबे 4 लोगो की मौत हो गई. यह हादसा सरकारी हाउसिंग सोसायटी में हुआ.

पढ़ें ः ठाणे में 17 साल की बेटी को मारकर मां ने की आत्महत्या

लोगों ने बताया कि इलाके में दोपहर से देर रात तक लगातार बारिश होने के कारण क्षेत्र में पानी भर गया, जिसके बाद मकान की नींव में पानी पहुंचने के कारण वह गिर गया.

नाडियाड: गुजरात के नडियाड शहर में दो मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मकान के नीचे दबे 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

नाडियाड में इमारत जमीनदोज

गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में रात से ही लगातार बारिश हो रही है इतनी ज्यादा बारिश होने के कारण गोधरा के प्लेटफार्म पर पानी भर गया है.

बारिश लगातार होने के कारण शुक्रवार की रात नाडियाड के प्रगति नगर इलाके में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. मकान के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस और राहत-बचाव दल घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची. इसके बाद इमारत के मलबे से 5 लोगों को बचाया गया.
हलांकि, इमारत के नीचे दबे 4 लोगो की मौत हो गई. यह हादसा सरकारी हाउसिंग सोसायटी में हुआ.

पढ़ें ः ठाणे में 17 साल की बेटी को मारकर मां ने की आत्महत्या

लोगों ने बताया कि इलाके में दोपहर से देर रात तक लगातार बारिश होने के कारण क्षेत्र में पानी भर गया, जिसके बाद मकान की नींव में पानी पहुंचने के कारण वह गिर गया.

Intro:નડિયાદના પ્રગતિનગરમાં ઍપાર્ટમેન્ટનો બ્લોક અચાનક ધરાશાયી થયો હતો.જેમાં અનેક લોકો દટાયા હતા.ઘટનાને પગલે ફાયર બ્રિગેડની ટીમ પહોંચી સ્થાનિકો સાથે બચાવ કામગીરી હાથ ધરી હતી.જિલ્લા કલેક્ટર તેમજ વિધાનસભાના મુખ્ય દંડક પંકજભાઈ દેસાઈ પણ ઘટના સ્થળે પહોંચ્યા હતા. Body:નડિયાદના કપડવંજ રોડ પર આવેલા પ્રગતિનગરમાં ઍપાર્ટમેન્ટનો બ્લોક રાતના સમયે અચાનક ધરાશાયી થયો હતો.બ્લોક ધરાશાયી થતા કાટમાળ નીચે અનેક લોકો દટાયા હતા.ઘટનાની જાણ થતા નડિયાદ ફાયર બ્રિગેડ,પોલીસ તેમજ ૧૦૮ ની ટીમ ઘટના સ્થળે પહોંચી હતી અને બચાવ કામગીરી હાથ ધરી હતી.સ્થાનિકો તેમજ ફાયર બ્રિગેડની ટીમ દ્વારા કાટમાળ નીચે દટાયેલા લોકોને બહાર કાઢી ૧૦૮ મારફત સારવાર માટે હોસ્પિટલ ખસેડાયા હતા.કાટમાળ નીચે ૧૦ જેટલા લોકો દટાયા હોવાની આશંકા સેવાઈ રહી છે.મોડી રાત સુધી બચાવ કામગીરી હાથ ધરાઈ રહી છે.ઘટનાને પગલે જિલ્લા કલેકટર સુધીર પટેલ તેમજ વિધાનસભાના મુખ્ય દંડક પંકજભાઈ દેસાઈ પણ ઘટના સ્થળે પહોંચ્યા હતા.
ધરાશાયી એપાર્ટમેન્ટના બ્લોકની ઇમારત જૂની છે.જેનું વર્ષો પહેલા બાંધકામ થયેલું છે.શહેર સહીત જિલ્લામાં થયેલા ભારે વરસાદને કારણે ઇમારત અચાનક ધરાશાયી થઇ હતીConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.