अमरावती : कोरोना वायरस महामारी के बीच आंध्र प्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद ने राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने अभिभाषण से की.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच राज्य में पहली बार विधानसभा सत्र का संचालन हुआ है.
राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि बीते एक साल में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने अनेक कल्यणकारी कार्यक्रमों को लागू किया है.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर कई सावधानियां बरती गई हैं. वहीं सदन में विपक्षी दल टीडीपी अपने वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा उठा सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की अगुआई में टीडीपी विधायक और एमएलसी ने विधानसभा जाने से पहले पार्टी संस्थापक एनटी रामाराव को श्रद्धांजलि अर्पित की . टीडीपी नेताओं ने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में काले रंग की शर्ट पहनी.
आपको बता दें कि बजट सत्र फरवरी में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.
राज्य सरकार सत्र को दो दिन तक सीमित रखने पर विचार कर रही है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लंबे समय तक सत्र आयोजित करना सुरक्षित नहीं है.
स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विधानसभा और परिषद की सीटों को साफ कर दिया गया है और सभी सदस्यों के मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था की गई है.
बता दें, राज्यपाल सीधे सत्र को संबोधित नहीं करेंगे बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी टिप्पणी देंगे.
पढे़ं : बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर छह जुलाई को होगा चुनाव
सदस्यों को कम से कम कर्मचारियों को लाने के लिए कहा गया है. वहीं 60 वर्ष से ऊपर के विधायकों और एमएलसी के पास सत्र में शामिल नहीं होने का भी विकल्प दिया गया है.