नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने कई घरों को आग हवाले कर दिया. इनमें एक घर देश की रक्षा कर रहे कांस्टेबल मोहम्मद अनीस का भी था. आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने जवान के घर का दौरा कर कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद भी की जाएगी और उसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान के दंगाइयों ने राजधानी के खजूरी खास इलाके में स्थित बीएसएफ जवान मो. अनीस का घर भी जला दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट से बीएसएफ को इस बारे में पता लगा तो उसने जवान के पिता से संपर्क किया और बीएसएफ के डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर टीम के साथ राहत समाग्री लेकर जवान के घर पहुंचे.
डीआईजी राठौर ने कहा कि मो. अनीस वर्तमान में ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही दिल्ली स्थानांतरित हो जाएंगे.
राठौर ने यह भी कहा कि बीएसएफ की तरफ से अनीस के घर को ठीक कराया जाएगा और उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की जाएगी.
पढ़ें: शिवसेना बोली- जब दिल्ली जल रही थी तो अमित शाह कहां थे
गौरतलब है कि दिल्ली में स्थिति सामान्य हो रही है, हालांकि सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार फ्लैगमार्च कर रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं लगभग 200 लोग घायल है.