ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों की एक ही मांग, 'दरिंदों को फांसी' - उन्नाव रेप पीड़िता खबर

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद लोगों में भारी आक्रोश है. हर ओर से सभी की एक ही मांग है कि मामले के सभी आरोपियों को सजा-ए-मौत दी जाए. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
वृंदा करता , स्वाति मालीवाल
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात 8.30 बजे से ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. रात 11.40 मिनट दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद सभी लोगों की एक ही मांग है कि दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए.

कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सरकार से आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.

रंजीत रंजन की प्रतिक्रिया

घटना पर दुख जताते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द सुनवाई करने का आश्वसन दिया है.

केशव प्रसाद मोर्या का प्रतिक्रिया

इस मामले पर उमा भारती ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' यह उन्नाव की दूसरी घटना है. इस घटना की गंभीरता की अनदेखी करने के लिए जो भी पुलिस और प्रशासन के लोग दोषी लगते हों उनपर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए.'

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
उमा भारती का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत बेहद दुखद है. मैं संबंधित कोर्ट से अपील करता हूं कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएं. मैं अपील करूंगा कि केस की डे टु डे बेसिस पर सुनवाई.

इस मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा, ' मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए। सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.'

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस अपना पेपर वर्क पूरा कर रही है. वे लोग फॉरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, अत्यंत दुखद है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी.

रेप पीड़िता के भाई ने कहा कि मेरी बहन मुझसे सिर्फ इतना कह सकी कि वह जीना चाहती है और दोषियों को फांसी पर लटकते हुए देखना चाहती है. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए पीड़िता के भाई ने कहा कि यह राज्य की असफलता है.

उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अपराधी एनकाउंटर में मारे जाते हैं या फांसी पर लटकाए जाते हैं, उन्हें जिंदा नहीं रहना चाहिए, यही हम चाहते हैं.

इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मयावती ने ट्वीट करके लिखा कि राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे.

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
मायावती का ट्वीट

रेप के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा, ' उन्नाव की पीड़िता के निधन से दुखी हूं.अगर न्याय प्रणाली में जल्द न्याय देना का क़ानून होता तो आरोपी इनके साथ जघन्य अपराध नहीं कर पाता. पीएम मोदी जी से यह आग्रह करता हूँ की कानून में सुधार कर कड़े और जल्द न्याय दिलाने का प्रावधान किये जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अप्रिय घटना ना घटे.

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
चिराग पासवान का पत्र

वहीं आज सुबह राज्यसभा सांसद वृंदा करात सफदरजंग अस्पताल पहुंची. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ये सरासर उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है. पीड़िता के परिवार के साथ भी सही तरीके से देखभाल नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पीड़िता का परिवार पूरा दिन भूखा रहा. पुलिस प्रशासन से भी कोई अधिकारी यहां अस्पताल नहीं आया और ना किसी ने परिवार की सुध ली.

वृंदा करात का बयान

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि बलात्कारियों को एक महीने के भीतर फांसी दी जाए.'

स्वाति मालीवाल का बयान

ये भी पढ़ें : जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत

वहीं पीड़ित के मौत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा भी सफदरजंग अस्पताल पहुंची.

बता दें कि रेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता को गुरुवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात 11.40 पर सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात 8.30 बजे से ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. रात 11.40 मिनट दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद सभी लोगों की एक ही मांग है कि दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए.

कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सरकार से आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.

रंजीत रंजन की प्रतिक्रिया

घटना पर दुख जताते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द सुनवाई करने का आश्वसन दिया है.

केशव प्रसाद मोर्या का प्रतिक्रिया

इस मामले पर उमा भारती ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' यह उन्नाव की दूसरी घटना है. इस घटना की गंभीरता की अनदेखी करने के लिए जो भी पुलिस और प्रशासन के लोग दोषी लगते हों उनपर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए.'

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
उमा भारती का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत बेहद दुखद है. मैं संबंधित कोर्ट से अपील करता हूं कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएं. मैं अपील करूंगा कि केस की डे टु डे बेसिस पर सुनवाई.

इस मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा, ' मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए। सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.'

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस अपना पेपर वर्क पूरा कर रही है. वे लोग फॉरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, अत्यंत दुखद है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी.

रेप पीड़िता के भाई ने कहा कि मेरी बहन मुझसे सिर्फ इतना कह सकी कि वह जीना चाहती है और दोषियों को फांसी पर लटकते हुए देखना चाहती है. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए पीड़िता के भाई ने कहा कि यह राज्य की असफलता है.

उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अपराधी एनकाउंटर में मारे जाते हैं या फांसी पर लटकाए जाते हैं, उन्हें जिंदा नहीं रहना चाहिए, यही हम चाहते हैं.

इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मयावती ने ट्वीट करके लिखा कि राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे.

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
मायावती का ट्वीट

रेप के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा, ' उन्नाव की पीड़िता के निधन से दुखी हूं.अगर न्याय प्रणाली में जल्द न्याय देना का क़ानून होता तो आरोपी इनके साथ जघन्य अपराध नहीं कर पाता. पीएम मोदी जी से यह आग्रह करता हूँ की कानून में सुधार कर कड़े और जल्द न्याय दिलाने का प्रावधान किये जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अप्रिय घटना ना घटे.

reaction on death of unnao rape victim etv bharat
चिराग पासवान का पत्र

वहीं आज सुबह राज्यसभा सांसद वृंदा करात सफदरजंग अस्पताल पहुंची. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ये सरासर उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है. पीड़िता के परिवार के साथ भी सही तरीके से देखभाल नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पीड़िता का परिवार पूरा दिन भूखा रहा. पुलिस प्रशासन से भी कोई अधिकारी यहां अस्पताल नहीं आया और ना किसी ने परिवार की सुध ली.

वृंदा करात का बयान

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि बलात्कारियों को एक महीने के भीतर फांसी दी जाए.'

स्वाति मालीवाल का बयान

ये भी पढ़ें : जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत

वहीं पीड़ित के मौत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा भी सफदरजंग अस्पताल पहुंची.

बता दें कि रेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता को गुरुवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात 11.40 पर सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई.

Intro:उन्नाव पीड़िता की रात 11.40 में सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी उसके बाद सांसद वृंदा करात उन्नाव रेप पीड़ित की मौत के बाद सफदरजंग अस्पताल पहुंची उन्नाव रेप पीड़िता के मौत के बाद परिवार से मिलने के बाद उन्होंने आरोप लगाया की यह सरासर उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है उनका आरोप है कि पीड़िता के परिवार के साथ अस्पताल में भी ठीक तरह से रखरखाव नहीं रखा गया आरोप यह भी था कि कोई भी सरकार के नुमाइंदे या अधिकारी पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं आए

Byte:- वृंदा करातBody:उन्नाव पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में मौतConclusion:बृंदा करात परिवार वालों से मिलने पहुंची
Last Updated : Dec 7, 2019, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.