गंगटोक : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तरी सिक्किम के लोगों को राहत देते हुए तीस्ता नदी पर बने 360 फीट लंबे बेली सस्पेंशन पुल को यातायात के लिए खोल दिया है. यह पुल चुंगथांग शहर के पास मुशीथांग में स्थित है.
प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत 758 सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) की 86 सड़क निर्माण कंपनियों (आरसीसी) ने इस पुल का निर्माण अक्टूबर 2019 में शुरू किया था और इसी साल जनवरी 2020 में यह पुल बनकर तैयार हो गया.
पुल तक आसान पहुंच के लिए संपर्क मार्गों का भी निर्माण किया गया है. यह पुल जहां एक तरफ सशस्त्र बलों के लिए रसद की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेगा वहीं इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली समेत बेंगलुरु, जयपुर मेट्रो ने अपनी सेवाएं बंद की
गौरतलब है कि जून 2019 में सिक्किम जिले में अचानक बादल फटने से 180 फीट लंबा स्टील पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. उसके बाद से ही इस इलाके में संचार सेवा प्रभावित हो रही थी.