समस्तीपुर से लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद और रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का दिल्ली में निधन हो गया है. इसकी पुष्टि उनके मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने की.
एंजियोप्लास्टी के दौरान बिगड़ी तबीयत
बीते 12 जुलाई को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बाद में आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी गई थी. इलाज के वक्त एंजियोप्लास्टी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल वेंटिलेटर पर रखा गया था. तबसे उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. पिछले दो बार से वे समस्तीपुर के सांसद रहे थे. लोजपा में दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.