नई दिल्ली/लखनऊ : एक ओर समाज में लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग हैं, जो इन तमाम बातों से ऊपर उठकर आपसी प्रेम और भाईचारे की मिसाल कायम कर रहे हैं.
ऐसे ही कुछ लोगों में शामिल हैं डॉ विजय नाथ मिश्र, जो बनारस के तुलसी घाट पर रहते हैं. डॉ विजय मिश्र पिछले 16 वर्षों से गंगा-जमनी तहजीब और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बनारस घाट पर रहने वाले डॉ विजय नाथ मिश्र एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं. रमजान के पाक महीने में वह अपने मित्र इम्तियाज अली के लिए रोजाना इफ्तार और सहरी का इंतजाम करते हैं.
इतना ही नहीं ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इम्तियाज अली के लिए उनका पूरा परिवार मिलकर पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ इफ्तारी और सहरी का खाना बनाता है.
डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. उन्होंने रमजान के इस पाक महीने की सभी मुस्लिम भाईयों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी.
उन्होंने कहा कि इतने गर्म दिनों में रमजान का रोजा (व्रत) रखना एक महान बलिदान है. मिश्र ने आगे कहा कि रमजान का व्रत एक ऐसा व्रत है, जिसमें सभी राष्ट्रों और धर्मों को किसी न किसी तरीके से भाग जरूर लेना चाहिए.